ETV Bharat / state

प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुटे बीजेपी के दिग्गज, विकास के नाम पर जनता के बीच जाएगी पार्टी - URBAN BODY PANCHAYAT ELECTIONS

एमसीबी जिले में बीजेपी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर मंथन में जुटी है.

BJP bigwigs busy finalizing names of candidates
प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुटे बीजेपी के दिग्गज (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 6:14 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में बीजेपी के जिला कार्यालय में अध्यक्ष, महापौर और पार्षद पदों के दावेदारों की बैठकों का दौर जारी है. इसमें बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हो रहे हैं.अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया बैठक में जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी, कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थी. दावेदारों के नामों पर चर्चा के बाद पैनल तैयार किया जा रहा है. जिसे संभाग समिति को भेजा जाएगा. वहां से अंतिम प्रत्याशी चयन के बाद उन्हें मैदान में उतारा जाएगा.

कैबिनेट मंत्री बोले जीतने वाले को ही टिकट : महापौर पद के लिए भी संभावित नामों की सूची तैयार की जा रही है. इसे प्रदेश समिति को भेजकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि केवल पार्टी के प्रति निष्ठावान और जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट मिलेगा.भरतपुर में पहली बार नगर पंचायत के गठन के बाद 15 वार्डों के लिए चुनाव होना है. इसे लेकर बीजेपी नेता पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं. मंत्री जायसवाल ने कहा कि जनता ने हम पर भरोसा किया है. अब हमारा दायित्व है कि हम इस विश्वास को जीत में बदलें.

प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुटे बीजेपी के दिग्गज (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

यह चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. पार्टी के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं और जनता से जुड़े दावेदारों को मौका दिया जाएगा. हमारा फोकस विकास कार्यों पर रहेगा- श्याम बिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री,छग

वहीं एमसीबी जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि जनकपुर को हमने संजोया और संवारा है. हमें विश्वास है कि यहां भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा.पिछले कार्यकाल में कांग्रेस के महापौर ने जो गलतियां कीं, उन्हें जनता के सामने रखा जाएगा। भाजपा के पक्ष में जनता का मूड साफ नजर आ रहा है.वहीं चिरमिरी निगम के नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है.

पिछले कार्यकाल में कांग्रेस के महापौर ने जो गलतियां कीं, उन्हें जनता के सामने रखा जाएगा। भाजपा के पक्ष में जनता का मूड साफ नजर आ रहा है- संतोष सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष चिरमिरी


आपको बता बीजेपी नेता लगातार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का हवाला देकर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चल रही योजनाओं के जरिए जनता तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस की ओर से भी निकाय चुनावों में जबरदस्त तैयारी की जा रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी की विकास योजनाएं सिर्फ कागजों पर हैं.

बलौदाबाजार गैस लीक मामला : खपराडीह स्कूल के 40 बच्चे हुए बीमार , ग्रामीणों का प्रदर्शन, श्री सीमेंट संयंत्र सील

बलौदाबाजार के स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 2 की हालत गंभीर, शिक्षक का आरोप गैस का हुआ रिसाव

सड़क निर्माण के नाम पर चिरमिरी निगम का कारनामा, 50 लाख में बनी मिट्टी वाली रोड

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में बीजेपी के जिला कार्यालय में अध्यक्ष, महापौर और पार्षद पदों के दावेदारों की बैठकों का दौर जारी है. इसमें बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हो रहे हैं.अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया बैठक में जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी, कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थी. दावेदारों के नामों पर चर्चा के बाद पैनल तैयार किया जा रहा है. जिसे संभाग समिति को भेजा जाएगा. वहां से अंतिम प्रत्याशी चयन के बाद उन्हें मैदान में उतारा जाएगा.

कैबिनेट मंत्री बोले जीतने वाले को ही टिकट : महापौर पद के लिए भी संभावित नामों की सूची तैयार की जा रही है. इसे प्रदेश समिति को भेजकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि केवल पार्टी के प्रति निष्ठावान और जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट मिलेगा.भरतपुर में पहली बार नगर पंचायत के गठन के बाद 15 वार्डों के लिए चुनाव होना है. इसे लेकर बीजेपी नेता पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं. मंत्री जायसवाल ने कहा कि जनता ने हम पर भरोसा किया है. अब हमारा दायित्व है कि हम इस विश्वास को जीत में बदलें.

प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुटे बीजेपी के दिग्गज (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

यह चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. पार्टी के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं और जनता से जुड़े दावेदारों को मौका दिया जाएगा. हमारा फोकस विकास कार्यों पर रहेगा- श्याम बिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री,छग

वहीं एमसीबी जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि जनकपुर को हमने संजोया और संवारा है. हमें विश्वास है कि यहां भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा.पिछले कार्यकाल में कांग्रेस के महापौर ने जो गलतियां कीं, उन्हें जनता के सामने रखा जाएगा। भाजपा के पक्ष में जनता का मूड साफ नजर आ रहा है.वहीं चिरमिरी निगम के नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है.

पिछले कार्यकाल में कांग्रेस के महापौर ने जो गलतियां कीं, उन्हें जनता के सामने रखा जाएगा। भाजपा के पक्ष में जनता का मूड साफ नजर आ रहा है- संतोष सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष चिरमिरी


आपको बता बीजेपी नेता लगातार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का हवाला देकर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चल रही योजनाओं के जरिए जनता तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस की ओर से भी निकाय चुनावों में जबरदस्त तैयारी की जा रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी की विकास योजनाएं सिर्फ कागजों पर हैं.

बलौदाबाजार गैस लीक मामला : खपराडीह स्कूल के 40 बच्चे हुए बीमार , ग्रामीणों का प्रदर्शन, श्री सीमेंट संयंत्र सील

बलौदाबाजार के स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 2 की हालत गंभीर, शिक्षक का आरोप गैस का हुआ रिसाव

सड़क निर्माण के नाम पर चिरमिरी निगम का कारनामा, 50 लाख में बनी मिट्टी वाली रोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.