बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलवाद के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. नक्सलियों की बारुदी साजिश को फोर्स के जवान फेल कर रहे हैं. इसके साथ साथ अब नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर प्रहार हुआ है. सुरक्षाबलों के जवानों ने मंगलवार को बीजापुर तेलंगाना की सीमा पर माओवादियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किया है. बीजापुर पुलिस की तरफ से इस कार्रवाई का वीडियो बुधवार को जारी किया गया है.
कोबरा बटालियन के जवानों का एक्शन: मंगलवार को बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर फोर्स ने एक्शन लिया. कोबरा बटालियन के जवान और कमांडो ने धावा देकर इस कैंप को तबाह किया. नक्सलियों ने ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियों को बनाया था. इसके अलावा पेड़ों का इस्तेमाल भी नक्सली ट्रेनिंग के लिए करते थे. सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया. बीजापुर पुलिस की तरफ से अभी किसी अधिकारी ने इस पर बयान नहीं दिया है.
गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट: बुधवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गंगालूर इलाके से तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. डीआरजी के जवानों ने गंगालूर के मल्लूर और नैनपाल के जंगलों से नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद किया गया है. विस्फोटकों में एक तीन किलो का टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और बिजली का तार बरामद किया गया है.
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी: जिन नक्सलियों को फोर्स के जवानों ने गिरफ्तार किया है. उनकी डिटेल जानकारी कुछ इस प्रकार है.
- नक्सली सन्नू पोटाम, उम्र 45 साल
- नक्सली राजू पोटाम, उम्र 30 साल
- नक्सली सुकराम उईका, उम्र 45 वर्ष
तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया है. इलाके में फोर्स का सर्चिंग अभियान जारी है.