भिलाई : कोल और इस्पात के क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की बनी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बुधवार को भिलाई स्टील प्लांट का दौरा करने पहुंचे. इस कमेटी के अध्यक्ष सांसद अनुराग ठाकुर दौरे में मौजूद नहीं थे. उनके अवाला अन्य सदस्यों ने प्लांट का दौरा कर अधिकारियों से इसकी बेहतरी को लेकर चर्चा की.
दुर्ग सांसद भी थे मौजूद : दुर्ग सांसद विजय बघेल भी इस दौरान बीएसपी प्लांट में मौजूद थे. उन्होंने सभी सांसदों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. विजय बघेल ने बताया कि लोकसभा की एक व्यवस्था है कि विभागों की एक स्टैंडिंग कमेटी बनती है. इसमें लोकसभा और राज्यसभा से मिलाकर लगभग 30 सांसदों की एक टीम होती है. इसका एक चेयरमैन होता है.
कोल और इस्पात के लिए बनी कमेटी के चेयरमैन सांसद अनुराग ठाकुर हैं. ये कमेटी कोल माइंस का दौरा करने गई थी. बुधवार को टीम के सभी सांसद सदस्य भिलाई स्टील प्लांट का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान भिलाई स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दास गुप्ता ने अपने अधिकारियों के साथ मिलकर टीम को प्लांट का विजिट कराया - विजय बघेल, दुर्ग सांसद
माइंस का भी निरीक्षण किया : कमेटी में आए सांसद सदस्य ने बताया कि उनकी टीम दो दिनों से छत्तीसगढ़ का दौरा कर रही है. मंगलवार को टीम ने भिलाई स्टील प्लांट की माइंस का विजिट किया है. इसके बाद टीम के सदस्य भिलाई स्टील प्लांट का दौरा करने पहुंचे हैं. कमेटी के सभी सदस्यों ने संस्थान और माइंस का निरीक्षण किया है.
प्लांट के विस्तार को लेकर साझा की गई जानकारी : भिलाई स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दास गुप्ता ने बताया कि कमेटी ने भिलाई स्टील प्लांट का दौरा किया.
ये संसदीय कमेटी कोल स्किल और माइंस के ऊपर है. भिलाई स्टील प्लांट का विस्तारीकरण हो रहा है उसके बारे में बताया गया है.उन्होंने कई चीजें और पूछी हैं उसके बारे में जो जवाब होगा उन्हें दे दिया जाएगा - अनिर्बान दास गुप्ता, प्रभारी निदेशक बीएसपी
चेयमैन के पास जाएगी रिपोर्ट : राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की यह कमेटी अपना दौरा पूरा कर चुकी है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और एक्सपर्ट से चर्चा की है. कमेटी ने जाना कि प्लांट को आगे और बेहतर करने के लिए क्या सुधार कर सकते हैं.उसमें और क्या सुधार हो सकते हैं और क्या बेहतर कर सकते हैं. इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट चेयरमैन के सामने पेश करेगी. इसके बाद इसे पार्लियामेंट में रखा जाएगा.
बलौदाबाजार के स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 2 की हालत गंभीर, शिक्षक का आरोप गैस का हुआ रिसाव
सड़क निर्माण के नाम पर चिरमिरी निगम का कारनामा, 50 लाख में बनी मिट्टी वाली रोड