डूंगरपुर :चलती बस पर शराब की बोतल फेंकने वाले 2 बदमाशों को दोवड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने पगारा के पास चलती बस पर शराब की बोतल फेंकी थी, जिससे बस की शीशा टूट गया था और ड्राइवर समेत 2 लोगों को चोटें आई थी. बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि कालूराम निवासी बिलड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी बस साबला से अहमदाबाद के बीच चलती है. रविवार को शाम के समय बस में सवारियां लेकर वह जब जा रहा था. इसी दौरान पगारा के पास जाते ही बाइक पर आए 2 बदमाशों ने बस पर शराब की बोतल फेंकी. इससे बस के आगे का शीशा टूट गया और ड्राइवर समेत 2 लोगो को चोटें आई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.