जोधपुर: 56 दिन के इंतजार के बाद, अनिता चौधरी हत्याकांड में उसके पति मनमोहन चौधरी ने आखिरकार बुधवार को पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए. यह बयान एडीसीपी सुनील पंवार के सामने दिए गए. मनमोहन चौधरी ने अपना बयान एफआईआर के आधार पर दिया, जिसमें उन्होंने अनिता चौधरी की हत्या के मामले में व्यापारी तैयब अंसारी पर शक जताया था. एडीसीपी एडीसीपी सुनील पंवार ने बताया मृतका के पुत्र के बयान अभी बाकी हैं.
बुधवार शाम अनिता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी और पुत्र राहुल चौधरी बयान देने पुलिस के पास गए. जहां देरी से जाने के कारण केवल पति मनमोहन चौधरी के ही बयान दर्ज हुए. अब पुत्र राहुल चौधरी के बयान गुरुवार को दर्ज होंगे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मनमोहन चौधरी ने वही बातें दोहराई जो उन्होंने पहले एफआईआर में बताई थीं, जिसमें उन्होंने तैयब अंसारी का नाम लिया था. हालांकि, अनिता चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी के बयान अभी बाकी हैं, जिन्हें गुरुवार को दर्ज किया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को, अनिता चौधरी के पति और पुत्र ने घर और ब्यूटी पार्लर की तलाशी करवाई थी, और बाद में गुलामुद्दीन के घर जाकर मौके की तस्दीक भी करवाई थी.
पढ़ें: अनीता चौधरी हत्याकांड : महापंचायत से पहले भजनलाल सरकार ने की जांच CBI से करवाने की अनुशंसा
अनिता मर्डर केस जांच काफी समय तक रुकी रही थी, क्योंकि अनिता चौधरी के परिजनों ने पुलिस को जांच में सहयोग नहीं किया था और सीबीआई जांच की मांग की थी. हालांकि, राज्य सरकार की अनुशंसा के बावजूद सीबीआई ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. अब परिजनों ने पुलिस को सहयोग देना शुरू किया है, जिससे जांच आगे बढ़ सकी है.