ETV Bharat / state

महाकुंभ में आएंगे 45 करोड़ श्रद्धालु, दुनिया देखेगी भारत की सांस्कृतिक शक्ति- गजेंद्र सिंह शेखावत - MAHAKUMBH MELA 2024

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को और अधिक दिव्य और भव्य बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.

महाकुंभ की तैयारियों पर बोले गजेंद्र सिंह
महाकुंभ की तैयारियों पर बोले गजेंद्र सिंह (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 14 hours ago

जोधपुर : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस बार महाकुंभ में भारत की ताकत और सांस्कृतिक शक्ति को एक साथ पूरी दुनिया देख सकेगी. गुरुवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के विषय में चर्चा की.

शेखावत ने बताया कि महाकुंभ का इतिहास हजारों वर्षों पुराना है. वैदिक सभ्यता से लेकर महाभारत काल, गुप्त शासन काल, चालुक्य वंश और मध्यकालीन इतिहास तक महाकुंभ का उल्लेख मिलता है. उन्होंने कहा कि 2013 में आयोजित पूर्ण कुंभ के दौरान लगभग 20 करोड़ श्रद्धालु स्नान और दर्शन के लिए आए थे. 2019 के अर्द्ध कुंभ में यह संख्या बढ़कर 25 करोड़ हो गई. इस बार अनुमान है कि 45 करोड़ लोग महाकुंभ में सम्मिलित होंगे और इसके साक्षी बनेंगे. शेखावत ने कहा कि इस बार महाकुंभ को और अधिक दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार मिलकर व्यापक स्तर पर कार्य कर रहे हैं. महाकुंभ में आने वाले कल्पवासियों की संख्या इस बार 10 लाख से बढ़कर 20 लाख के आसपास रहने वाली है. ये कल्पवासी पूरे समय वहां रहकर साधना करते हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- जबरन किसी का धर्मांतरण न हो, ऐसा कानून होना ही चाहिए, EVM पर कांग्रेस को घेरा : शेखावत

दुनिया देखेगी ताकत : केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय ने महाकुंभ में भारत की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न मंच तैयार किए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृति मंत्रालय को 14 एकड़ भूमि प्रदान की है, जहां सभी प्रांतों की हस्तशिल्प, संस्कृति और भोजन को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश के सभी ख्यातनाम कलाकार अपना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही देशभर के हस्तशिल्पी अपने हुनर का प्रत्यक्ष प्रदर्शन करेंगे. शेखावत ने कहा, "इस बार का महाकुंभ दुनिया के लिए ऐसा अवसर होगा, जहां भारत की ताकत और सांस्कृतिक शक्ति को एक साथ देखा जा सकेगा."

आम आदमी पार्टी पर निशाना : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में आम आदमी पार्टी ने केवल जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोगों को ठगने के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी ने कोई ठोस काम नहीं किया." दिल्ली में महिलाओं को प्रलोभन देने की घोषणा और वहां के अधिकारियों द्वारा इसे नकारने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो घोषणा की है, उसके विपरीत सरकारी रिकॉर्ड पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना किसी योजना के इस तरह की निराधार घोषणाएं करके महिलाओं को भ्रमित करने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है. शेखावत ने दावा किया कि दिल्ली के लोगों का अब आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो गया है और इस बार वे भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएंगे.

जोधपुर : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस बार महाकुंभ में भारत की ताकत और सांस्कृतिक शक्ति को एक साथ पूरी दुनिया देख सकेगी. गुरुवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के विषय में चर्चा की.

शेखावत ने बताया कि महाकुंभ का इतिहास हजारों वर्षों पुराना है. वैदिक सभ्यता से लेकर महाभारत काल, गुप्त शासन काल, चालुक्य वंश और मध्यकालीन इतिहास तक महाकुंभ का उल्लेख मिलता है. उन्होंने कहा कि 2013 में आयोजित पूर्ण कुंभ के दौरान लगभग 20 करोड़ श्रद्धालु स्नान और दर्शन के लिए आए थे. 2019 के अर्द्ध कुंभ में यह संख्या बढ़कर 25 करोड़ हो गई. इस बार अनुमान है कि 45 करोड़ लोग महाकुंभ में सम्मिलित होंगे और इसके साक्षी बनेंगे. शेखावत ने कहा कि इस बार महाकुंभ को और अधिक दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार मिलकर व्यापक स्तर पर कार्य कर रहे हैं. महाकुंभ में आने वाले कल्पवासियों की संख्या इस बार 10 लाख से बढ़कर 20 लाख के आसपास रहने वाली है. ये कल्पवासी पूरे समय वहां रहकर साधना करते हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- जबरन किसी का धर्मांतरण न हो, ऐसा कानून होना ही चाहिए, EVM पर कांग्रेस को घेरा : शेखावत

दुनिया देखेगी ताकत : केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय ने महाकुंभ में भारत की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न मंच तैयार किए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृति मंत्रालय को 14 एकड़ भूमि प्रदान की है, जहां सभी प्रांतों की हस्तशिल्प, संस्कृति और भोजन को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश के सभी ख्यातनाम कलाकार अपना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही देशभर के हस्तशिल्पी अपने हुनर का प्रत्यक्ष प्रदर्शन करेंगे. शेखावत ने कहा, "इस बार का महाकुंभ दुनिया के लिए ऐसा अवसर होगा, जहां भारत की ताकत और सांस्कृतिक शक्ति को एक साथ देखा जा सकेगा."

आम आदमी पार्टी पर निशाना : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में आम आदमी पार्टी ने केवल जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोगों को ठगने के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी ने कोई ठोस काम नहीं किया." दिल्ली में महिलाओं को प्रलोभन देने की घोषणा और वहां के अधिकारियों द्वारा इसे नकारने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो घोषणा की है, उसके विपरीत सरकारी रिकॉर्ड पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना किसी योजना के इस तरह की निराधार घोषणाएं करके महिलाओं को भ्रमित करने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है. शेखावत ने दावा किया कि दिल्ली के लोगों का अब आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो गया है और इस बार वे भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.