श्रीगंगानगर. भारत-पाक सीमा पर मंगलवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश करते समय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया था. घटना के बाद, आज सुबह एक बार फिर बीएसएफ अधिकारियों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई, जिसमें घुसपैठिए के शव को पाकिस्तानी नागरिक के रूप में पहचानने के बाद रेंजर्स को सौंप दिया गया. बता दें कि घुसपैठिए का शव मंगलवार को ही सीमा पर पाया गया था. बुधवार को भी दो बार पाक रेंजर्स के साथ बातचीत की गई थी. आज सुबह हुई फ्लैग मीटिंग के दौरान, पाक रेंजर्स ने इस बात की पुष्टि की कि मृतक उनका नागरिक था. इसके बाद शव को औपचारिक प्रक्रिया के तहत सुपुर्द कर दिया गया. बीएसएफ ने कहा कि सीमा पर निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
पढ़ें: श्रीगंगानगर : BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, पाक रेंजर्स के साथ होगी फ्लैग मीटिंग
पाकिस्तानी रेंजर्स कर रहे तस्दीक : इससे पहले सीओ संजीव चौहान ने बताया था कि मृतक युवक पाकिस्तान के सामान्य परिवार से प्रतीत होता है और हल्के ग्रे रंग के कुर्ता-पायजामा पहने हुए था. बीएसएफ द्वारा मौके की कार्यवाही करने के बाद केसरीसिंहपुर थाना में रिपोर्ट दी गई, जिस पर अज्ञात व्यक्ति पर अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर इंडियन फॉरेनर एक्ट और इंडियन पासपोर्ट एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. तत्पश्चात पुलिस की एक टीम तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड को लेकर मौके पर गई. वहीं पर शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके साथ ही बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ दो बार फ्लैग मीटिंग की थी. श्रीगंगानगर सेक्टर में लगभग 10 महीने पहले सुंदरपुर बॉर्डर पोस्ट के पास इसी प्रकार रात लगभग एक बजे पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मारा गिराया था.