जयपुर.पेपर लीक और परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को लेकर एसओजी एक्शन मोड पर है. राजस्थान एसओजी ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था.राजस्थान एटीएस एवं एसओजी और एसआईटी के प्रभारी वीके सिंह के मुताबिक रविवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सूचना सहायक की परीक्षा आयोजित करवाई गई. परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया गया. पुलिस की ओर से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई. पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग संभाग मुख्यालय को पर भेजा गया, जहां संदिग्धों पर निगरानी रखी गई.
वीके सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन किया गया. हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एसआईटी की ओर से गठित टीम और जयपुर पुलिस की टीमों के सहयोग से नवनिर्माण बाल निकेतन सेकेंडरी स्कूल हाथोज कारवार रोड जयपुर पर डमी कैंडिडेट प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बाड़मेर जिले का निवासी है. आरोपी अलवर निवासी विजय कुमार मीणा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कालवाड़ में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करके अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.