नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली से सटे हाइटेक सिटी नोएडा में आम जनता की सुविधाओं के लिए तमाम तरह के सिस्टम खड़े किए जा रहे हैं, पर नोएडा प्राधिकरण की उदासीनता के चलते नोएडा के कई ऐसे जगह हैं, जहां लाखों रुपए खर्च तो किए गए, पर रख-रखाव ना होने की वजह से जर्जर हालत में है. नोएडा के निठारी रोड से दिल्ली जाने वाले रूट पर सेक्टर 30 और 26 को जोड़ने वाले रास्ते पर महज चंद वर्षों पहले फुटओरब्रिज बनाया गया, जो आज मेन रोड पर दुर्घटना को दावत देते हुए जर्जर हाल में खड़ा है.
लाखों रुपए से बना फुटओरब्रिज पहुंचा जर्जर हाल में :नोएडा सेक्टर 30 में करीब 1 साल पूर्व जिला अस्पताल हुआ करता था, जहां मरीज के आने जाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 26 रोड से जोड़ने के लिए एक फुटओरब्रिज लाखों रुपए खर्च करके बनाया गया. फुटओरब्रिज प्राधिकरण द्वारा बनाकर खड़ा किया गया, पर उसकी देखरेख करने की जहमत कभी नहीं उठाई गई.
फुटओरब्रिज पर लगे लिफ्ट कबाड़ में तब्दील :प्राधिकरण की बेपरवाही के चलते यहां बना हाईटेक फुटओरब्रिज अब जर्जर होता जा रहा है. ब्रिज पर दोनों तरफ दिव्यांगों के लिए लगे लिफ्ट कबाड़ में तब्दील हो गए और धीरे-धीरे लिफ्ट के सारे सामान मौके से गायब हो गए. दोनों तरफ की सीढ़ियां जर्जर हाल में पहुंच गई है. जिस पर चलने पर वो हिलती है. ब्रिज में लगे लोहे की पाइप तमाम मौसमों को झेलते हुए इस कदर जंग खा गए हैं कि वह किसी समय गिर सकते हैं. ब्रिज पर लगे अन्य टीनसेट सहित टाइल्स चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं.