ETV Bharat / state

केजरीवाल के घर AAP के नवनिर्विचित विधायकों की बैठक, बताया आगे का प्लान - AAP MLAS MEETING

आम आदमी पार्टी (AAP) के नवनिर्विचित विधायकों की बैठक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई.

केजरीवाल के घर AAP के नवनिर्विचित विधायकों की बैठक
केजरीवाल के घर AAP के नवनिर्विचित विधायकों की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2025, 7:19 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 8:09 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को अपना मनोबल ऊंचा रखने का मंत्र देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. बैठक की जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सभी हारे प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र की जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करने का निर्देश दिया है. आने वाले समय में पार्टी के प्रसार के लिए इन प्रत्याशियों की ड्यूटी पूरे देश में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी की पूरी मशीनरी, पैसा और शराब का खुला खेल चल रहा था, उस हिसाब से सब लोगों ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हार की समीक्षा को लेकर बैठक हुई है. इस बैठक में जो बीजेपी ने वादे किए हैं उसको लेकर भी चर्चा हुई है. केजरीवाल ने विधायकों को जनता के काम करने के निर्देश दिए. हार की समीक्षा की जा रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना पता है कि भाजपा ने इस चुनाव को जीतने के लिए बाहुबली ताकत लगाया है.

AAP नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने AAP के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है. एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है."

"अरविंद केजरीवाल ने उन आप उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाया जो चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं. सभी ने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा, जबकि पूरी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया, पैसा, शराब खुलेआम बांटी गई. भारत के चुनाव आयोग के नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. हम अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की सेवा करेंगे."- मनीष सिसोदिया, आप नेता

ओखला विधानसभा से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान कहते हैं, " बीजेपी को कांग्रेस से फ़ायदा हुआ है. कांग्रेस और एआईएमआईएम जीतने के लिए नहीं लड़े, वे सिर्फ़ आप को हराना चाहते थे. आप की हार में उनकी बहुत अहम भूमिका है. कांग्रेस ने आप को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी."

आतिशी ने ये भी कहा है कि जो हार हुई है हम उसे स्वीकार करते हैं. जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. हार के क्या कारण रहे इस पर भी चर्चा हो, लेकिन दिल्ली की जनता का जो काम है हम उन्हें रुकने नहीं देंगे. बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर लड़ेंगे. बीजेपी ने वादे किए हैं उसके लिए सड़कों पर उतरेंगे. विपक्ष में मजबूत भूमिका निभाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी और दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की है.

ये भी पढ़ें:

  1. चुनाव नतीजे: दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी, जानिए क्या हैं जीत के 10 अहम फैक्टर
  2. जिन रविंद्र नेगी के PM मोदी ने 3 बार छुए थे पैर, उन्होंने पटपड़गंज से चुनाव जीतकर दिल्ली में खिलाया BJP का कमल
  3. Delhi Election Results 2025: दिल्ली की आतिशी सरकार में मंत्रियों का कैसा रहा हाल, जानिए यहां
  4. प्रवेश वर्मा भैरव मंदिर में दर्शन के बाद पहुंचे राजनिवास, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली भी साथ
  5. आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को अपना मनोबल ऊंचा रखने का मंत्र देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. बैठक की जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सभी हारे प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र की जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करने का निर्देश दिया है. आने वाले समय में पार्टी के प्रसार के लिए इन प्रत्याशियों की ड्यूटी पूरे देश में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी की पूरी मशीनरी, पैसा और शराब का खुला खेल चल रहा था, उस हिसाब से सब लोगों ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हार की समीक्षा को लेकर बैठक हुई है. इस बैठक में जो बीजेपी ने वादे किए हैं उसको लेकर भी चर्चा हुई है. केजरीवाल ने विधायकों को जनता के काम करने के निर्देश दिए. हार की समीक्षा की जा रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना पता है कि भाजपा ने इस चुनाव को जीतने के लिए बाहुबली ताकत लगाया है.

AAP नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने AAP के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है. एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है."

"अरविंद केजरीवाल ने उन आप उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाया जो चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं. सभी ने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा, जबकि पूरी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया, पैसा, शराब खुलेआम बांटी गई. भारत के चुनाव आयोग के नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. हम अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की सेवा करेंगे."- मनीष सिसोदिया, आप नेता

ओखला विधानसभा से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान कहते हैं, " बीजेपी को कांग्रेस से फ़ायदा हुआ है. कांग्रेस और एआईएमआईएम जीतने के लिए नहीं लड़े, वे सिर्फ़ आप को हराना चाहते थे. आप की हार में उनकी बहुत अहम भूमिका है. कांग्रेस ने आप को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी."

आतिशी ने ये भी कहा है कि जो हार हुई है हम उसे स्वीकार करते हैं. जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. हार के क्या कारण रहे इस पर भी चर्चा हो, लेकिन दिल्ली की जनता का जो काम है हम उन्हें रुकने नहीं देंगे. बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर लड़ेंगे. बीजेपी ने वादे किए हैं उसके लिए सड़कों पर उतरेंगे. विपक्ष में मजबूत भूमिका निभाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी और दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की है.

ये भी पढ़ें:

  1. चुनाव नतीजे: दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी, जानिए क्या हैं जीत के 10 अहम फैक्टर
  2. जिन रविंद्र नेगी के PM मोदी ने 3 बार छुए थे पैर, उन्होंने पटपड़गंज से चुनाव जीतकर दिल्ली में खिलाया BJP का कमल
  3. Delhi Election Results 2025: दिल्ली की आतिशी सरकार में मंत्रियों का कैसा रहा हाल, जानिए यहां
  4. प्रवेश वर्मा भैरव मंदिर में दर्शन के बाद पहुंचे राजनिवास, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली भी साथ
  5. आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
Last Updated : Feb 9, 2025, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.