नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को अपना मनोबल ऊंचा रखने का मंत्र देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. बैठक की जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सभी हारे प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र की जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करने का निर्देश दिया है. आने वाले समय में पार्टी के प्रसार के लिए इन प्रत्याशियों की ड्यूटी पूरे देश में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी की पूरी मशीनरी, पैसा और शराब का खुला खेल चल रहा था, उस हिसाब से सब लोगों ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हार की समीक्षा को लेकर बैठक हुई है. इस बैठक में जो बीजेपी ने वादे किए हैं उसको लेकर भी चर्चा हुई है. केजरीवाल ने विधायकों को जनता के काम करने के निर्देश दिए. हार की समीक्षा की जा रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना पता है कि भाजपा ने इस चुनाव को जीतने के लिए बाहुबली ताकत लगाया है.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, " aap के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने aap के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है...एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी… pic.twitter.com/eT5rDRzbki
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
AAP नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने AAP के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है. एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है."
#WATCH | Delhi: AAP leader Manish Sisodia says, " arvind kejriwal boosted the morale of those aap candidates who are not able to win the elections. everyone fought the elections very well, while the entire machinery was used, money, liquor were distributed openly. the rules of the… pic.twitter.com/DHmHa95kjq
— ANI (@ANI) February 9, 2025
"अरविंद केजरीवाल ने उन आप उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाया जो चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं. सभी ने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा, जबकि पूरी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया, पैसा, शराब खुलेआम बांटी गई. भारत के चुनाव आयोग के नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. हम अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की सेवा करेंगे."- मनीष सिसोदिया, आप नेता
ओखला विधानसभा से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान कहते हैं, " बीजेपी को कांग्रेस से फ़ायदा हुआ है. कांग्रेस और एआईएमआईएम जीतने के लिए नहीं लड़े, वे सिर्फ़ आप को हराना चाहते थे. आप की हार में उनकी बहुत अहम भूमिका है. कांग्रेस ने आप को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी."
#WATCH | Delhi: AAP candidate from Okhla Vidhan Sabha, Amanatullah Khan, says, " ...bjp has benefitted from congress. congress and aimim did not fight to win, they only wanted to defeat aap. they have a very crucial role in the defeat of aap...congress put all its strength to… pic.twitter.com/xhKmhdDCij
— ANI (@ANI) February 9, 2025
आतिशी ने ये भी कहा है कि जो हार हुई है हम उसे स्वीकार करते हैं. जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. हार के क्या कारण रहे इस पर भी चर्चा हो, लेकिन दिल्ली की जनता का जो काम है हम उन्हें रुकने नहीं देंगे. बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर लड़ेंगे. बीजेपी ने वादे किए हैं उसके लिए सड़कों पर उतरेंगे. विपक्ष में मजबूत भूमिका निभाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी और दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की है.
ये भी पढ़ें: