हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोहरे का कहरः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्जनों गाड़ियां आपस में टकराई, कई घायल - ACCIDENT ON DELHI MUMBAI EXPRESSWAY

नूंह में कोहरे के कारण दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में कई लोग घायल हैं.

Accident On Delhi Mumbai Expressway
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 4:27 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 5:17 PM IST

नूहंःकोहरे के कारण शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दौरान गुरुग्राम की तरफ से अलवर की ओर जाने वाली 10 -11 गाड़ियां आपस में टकरा गई. टक्कर में कार, ट्रक, ट्राला, कंटेनर सहित कई अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा है. हादसा इतना भयानक था कि कई गाड़ियां तो जमीन से काफी ऊंचे उछलकर इस मार्ग के किनारे खेतों में जाकर गिर गई.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (Etv Bharat)

कम विजिबिलिटी बना हादसे का कारणःगनीमत यह रही कि इस हादसे में अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है. कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिनका नजदीकि अस्पतालों में इलाज जारी है. वहीं हादसे के शिकार कई वाहनों के परखच्चे उड़ गये हैं. साथ ही कई वाहनों को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम था, इस कारण यह हादसा हुआ. हादसे की खबर के बाद पड़ोसी ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (Etv Bharat)

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने और मार्ग को सुचारू करने में जुट गई थी. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.-अजायब सिंह, डीएसपी फिरोजपुर झिरका

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (Etv Bharat)

एक दूसरे से कम दूर पर चल रहे थे वाहनःकोहरे की वजह से कतार में चल रहे वाहन एक दूसरे से काफी कम दूरी पर चल रहे थे, जिससे करीब दर्जनभर वाहन एक-दूसरे के पिछले हिस्से से टकरा गए. वाहनों की रफ्तार अगर तेज होती तो कई लोगों की जान जा सकती थी.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (Etv Bharat)
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (Etv Bharat)

कोहरे में संभलकर चलाएं वाहनःमौसम की पहली ही धुंध में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर यह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इससे सबक लेते हुए वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. इन दिनों में हादसा होने का खतरा बना रहता है, लिहाजा कोहरे में बहुत ही संभलकर वाहन चलाना चाहिए.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

तेज रफ्तार बुलेट ने 14 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, युवती की मौत - GIRL DEATH IN ACCIDENT

Last Updated : Jan 3, 2025, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details