पलवल: पातली गांव पलवल में फायरिंग का मामला सामने आया है. देह शामलात की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. गांव के लोगों का आरोप है कि पातली गांव में दर्जन भर बदमाश हथियारों के साथ 14 एकड़ जमीन पर कब्जा करने के लिए आए थे. जब लोगों ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग की. गांव के लोगों ने फायरिंग का वीडियो मोबाइल से बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पलवल में फायरिंग: वीडियो में कुछ लोग फायरिंग कर रहे हैं और कुछ लोग हाथ में बंदूक लेकर ग्रामीणों के पीछे दौड़ रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. गनीमत रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.
पातली गांव की 14 एकड़ जमीन पर विवाद: पातली गांव के सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि गांव की 14 एकड़ जमीन देह शामलात की है. सरकार के आदेश है कि जमीन पर किसी प्रकार की खरीद फरोख्त नहीं की जा सकती. इसके बावजूद भी लोग इस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं. सोमवार को दो दर्जन लोगों ने जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की.
दर्जनभर बदमाशों ने की फायरिंग: दिल्ली का आरसी अग्रवाल जमीन पर अपना हक जताने के लिए दो दर्जन हथियार लैस बदमाशों को लेकर आया और जबरन कब्जा करना शुरू कर दिया. जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्होंने ग्रामीणों को शांत करने के लिए फायरिंग की. गांव वाले डर से पीछे हट गए. आरोपियों की गोली चलाते हुए ग्रामीणों ने वीडियो बनाई. जिससे पुलिस के समक्ष पेश कर दिया गया है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: पातली गांव के लोगों ने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.