अंबाला: हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और केजरीवाल के बयान पर पलटवार भी किया. विज ने कहा कि केजरीवाल 'भ्रष्टाचार' नाम को लेकर सत्ता में आए थे और आज 'भ्रष्टाचार' के केस में ही जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. केजरीवाल की जमानत हुई है. वह बरी नहीं हुए हैं. उनको तो किसी भी तरह से सच बोलने का अधिकार नहीं है.
पंजाब सरकार पर विज का निशाना: वहीं, किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनोरी बॉर्डर पर लगातार भूख हड़ताल पर हैं. उनकी तबीयत भी दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. जिसको लेकर पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अस्पताल में दाखिल कराने की मांग कर रही है. अनिल विज ने इस मामले पर भी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी, पंजाब सरकार उसकी पालना नहीं कर रही है. शायद वह किसी दिन का इंतजार कर रहे हैं. ताकि पंजाब के हालात खराब हो सके.
कांग्रेस पर विज की चुटकी: वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम दिल्ली पहुंच रहे हैं. जहां उन्होंने कहा कि वह प्यारी दीदी योजना लॉन्च करेंगे और जैसे ही कांग्रेस की सरकार आए महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. इस पर अनिल विज ने चुटकी ली और कहा कि न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेगी. विज ने कहा कि उन्हें पता है कि न ही कांग्रेस की सरकार आएगी न ही उन्हें ऐसी घोषणाओं को लागू करना पड़ेगा. क्योंकि इनके ऊपर कोई दायित्व नहीं है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार को घेरा, जगजीत सिंह डल्लेवाल से बात कर समाधान निकालने की मांग
ये भी पढ़ें: 10 जनवरी को देश के किसान केंद्र सरकार का करेंगे अर्थी दहन, सरवन सिंह पंधेर का ऐलान