बेतिया: जिले में एक शराबी महिला का ड्रामादेखने को मिला है. महिला ने शराब के नशे में जमकर ड्रामाबाजी की. अस्पताल में ड्रामेबाजी के दौरान महिला जय श्रीराम का नारा लगा रही थी. महिला की हरकतों से पुलिस और अस्पताल कर्मियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
बेतिया में शराब के नशे में महिला का ड्रामा: शराब के नशे में धुत महिला अस्पताल में पुलिस और अन्य कर्मियों को धमकी भी देती नजर आ रही थी. महिला के इस ड्रामेबाजी का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पोखर में जान देने के लिए कूदी :पूरा मामला कालीबाग थाना क्षेत्र का है. महिला ने नए साल के मौके पर नशा किया और फिर उत्तरवारी पोखरा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. किसी तरह से महिला को बचाया गया और जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया.
अस्पताल में दे रही थी धमकी: स्थानीय लोगों ने पोखरा से नशे में धुत महिला को बाहर निकाला और फिर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. महिला के पैर में चोट आई थी. अस्पताल पहुंचते ही महिला ने जमकर ड्रामा किया. दवा करने में पुलिस और अस्पताल कर्मियों के पसीने पसीने छूट गए.
पुलिस ने महिला समेत दो को पकड़ा:डॉक्टर की जांच में महिला के पास से एक बंद प्लास्टिक के थैले से चरस भी बरामद किया गया है.महिला की निशानदेही पर कालीबाग शास्त्री नगर से रौशन जॉन को पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.