जयपुर.सीआईडी सीबी ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर ब्यावर जिले के रायपुर थाना इलाके में क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक वाहन से करीब 800 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया है. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए है.
पीछा करने पर तस्कर की गाड़ी सामने से आ रही कार से दुर्घटनाग्रस्त भी हो गई. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक वांछित बदमाशों, अवैध मादक पदार्थ और हथियार तस्करों के बारे में आसूचना संकलन के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण में एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी, इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर और हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की स्पेशल टीम का गठन कर रवाना किया गया था.
पढ़ें:तेल टेंकर से तस्करी, 1 करोड़ 70 लाख का डोडाचूरा पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार
तस्कर की तेज रफ्तार गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त: गठित टीम को सूचना मिली थी एक इशूजू गाड़ी से मध्यप्रदेश से तस्करी कर अवैध डोडाचूरा लाया जा रहा है. सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात 1:30 बजे संदिग्ध इशूजू गाड़ी का पीछा किया. पुलिस को अपने पीछे आता देख तस्कर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. करीब 10-12 किलोमीटर पीछा करने के बाद तेज गति से जा रही तस्कर की गाड़ी गांव बेलपना के पास सामने से आ रही एक ब्रेजा कार से टकरा कर पलट गई.