ETV Bharat / state

कुचामन में आंगनबाड़ी के पोषाहार में गड़बड़ी, खिचड़ी में दाल गायब, खिला रहे केवल चावल - POOR QUALITY POSHAHAR IN KUCHAMAN

कुचामनसिटी के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार उचित गुणवत्ता का नहीं आ रहा. पोषाहार पैकेट में दाल ही नहीं है, केवल चावल दिए जा रहे.

Poor Quality Poshahar in Kuchaman
पोषाहार के पैकेट में नहीं है दाल (Etv Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 12 hours ago

Updated : 8 hours ago

कुचामनसिटी: शहर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बंट रहे पोषाहार में गड़बड़ी की जा रही है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली खिचड़ी से मूंग की दाल गायब है. पोषण के नाम पर सिर्फ पीले चावल खिलाए जा रहे हैं. शहर की कुछ महिलाएं एक आंगनबाड़ी केन्द पहुंची और वहां पोषाहार का जायजा लिया, तब यह हकीकत सामने आई.

कुचामन में आंगनबाड़ी के पोषाहार में गड़बड़ी (Etv Bharat Kuchamancity)

शहर की संतोष कुमावत, कविता, कनिका,रीना और मोहनी कुमावत आदि महिलाएं शहर के वार्ड नम्बर 16 नली के बालाजी मंदिर कॉलोनी में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुँची.संतोष ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कई लाभार्थी यह पोषाहार पैकेट लेने से भी कतरा रहे हैं. यहां खिचड़ी के पैकेट में मूंग की दाल नहीं दिखी. ये पैकेट सीडीपीओ रामकुमार चौधरी को भी दिखाए गए. उन्हें भी पोषाहार के पैकेट खराब ही मिले.

पढ़ें: घटिया पोषाहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एडीएम से की शिकायत, रखी ये मांगें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशील का कहना है कि जब ठेकेदार पोषाहार के पैकेट देने आया था, तब भी मैंने उससे कहा था कि यह पैकेट पूरी तरह से खराब है और इनमें ना तो मूंग की दाल दिखाई दे रही है और चावल भी अच्छे नहीं हैं. इसे वापस ले जाओ, लेकिन तब उसने कहा कि ये आगे से ऐसे ही आए हैं. आप उच्च अधिकारियों से बात करिए. ऐसे में जो अच्छे पैकेट थे वो महिलाओं को वितरित किए गए हैं. किसी को खराब पैकेट नहीं दिए. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि अगर पोषाहार ही देना है तो अच्छी क्वालिटी का देना चाहिए. अभी जो पोषाहार आ रहा है. उसे इंसान तो दूर जानवर भी नहीं खा सकते. महिला रीना ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ठेकेदार को खराब पैकेट वापस ले जाने की कहने के बाद भी वह वापस लेकर नहीं जा रहा है. क्षेत्र की गर्भवती महिला और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

कुचामनसिटी: शहर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बंट रहे पोषाहार में गड़बड़ी की जा रही है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली खिचड़ी से मूंग की दाल गायब है. पोषण के नाम पर सिर्फ पीले चावल खिलाए जा रहे हैं. शहर की कुछ महिलाएं एक आंगनबाड़ी केन्द पहुंची और वहां पोषाहार का जायजा लिया, तब यह हकीकत सामने आई.

कुचामन में आंगनबाड़ी के पोषाहार में गड़बड़ी (Etv Bharat Kuchamancity)

शहर की संतोष कुमावत, कविता, कनिका,रीना और मोहनी कुमावत आदि महिलाएं शहर के वार्ड नम्बर 16 नली के बालाजी मंदिर कॉलोनी में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुँची.संतोष ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कई लाभार्थी यह पोषाहार पैकेट लेने से भी कतरा रहे हैं. यहां खिचड़ी के पैकेट में मूंग की दाल नहीं दिखी. ये पैकेट सीडीपीओ रामकुमार चौधरी को भी दिखाए गए. उन्हें भी पोषाहार के पैकेट खराब ही मिले.

पढ़ें: घटिया पोषाहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एडीएम से की शिकायत, रखी ये मांगें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशील का कहना है कि जब ठेकेदार पोषाहार के पैकेट देने आया था, तब भी मैंने उससे कहा था कि यह पैकेट पूरी तरह से खराब है और इनमें ना तो मूंग की दाल दिखाई दे रही है और चावल भी अच्छे नहीं हैं. इसे वापस ले जाओ, लेकिन तब उसने कहा कि ये आगे से ऐसे ही आए हैं. आप उच्च अधिकारियों से बात करिए. ऐसे में जो अच्छे पैकेट थे वो महिलाओं को वितरित किए गए हैं. किसी को खराब पैकेट नहीं दिए. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि अगर पोषाहार ही देना है तो अच्छी क्वालिटी का देना चाहिए. अभी जो पोषाहार आ रहा है. उसे इंसान तो दूर जानवर भी नहीं खा सकते. महिला रीना ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ठेकेदार को खराब पैकेट वापस ले जाने की कहने के बाद भी वह वापस लेकर नहीं जा रहा है. क्षेत्र की गर्भवती महिला और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Last Updated : 8 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.