बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान के 'मरूकुंभ' के नाम से प्रसिद्ध बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे के सूईंया पोषण मेले का गुरुवार को संतों के सानिध्य में विधिवत रूप से ध्वजारोहण के साथ आगाज हुआ. ध्वजारोहण के साथ ही मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. यह मेला 29 और 30 दिसंबर को अपने पूरे परवान पर रहेगा.
इस कार्यक्रम में पन्नानियों का तला मठ के मंहत जगरामपूरी, महंत जगदीशपुरी, पोकरण विधायक महंत स्वामी प्रतापपुरी, मंहत खुशालगिरी समेत कई संत महात्माओं के सानिध्य में आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बायतु विधायक हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, भाजपा नेता बालाराम मूढ़, एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा भी मौजूद रहे.
पढ़ें: सूईंया मेले की तैयारियों का कलेक्टर टीना डाबी और एसपी मीणा ने किया निरीक्षण - SUIYA DHAM IN BARMER
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने बताया कि पांच विशेष योग आपस में मिलते हैं, तब इस मेले का आयोजन होता है. इस बार यह मेला सात साल बाद हो रहा है. इससे पहले 2017 में हुआ था. उन्होंने कहा कि इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन, चौहटन मठ एवं ट्रस्ट और समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं की हैं. मेघवाल ने बताया कि इस मेले के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमंत्रण किया गया है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस मेले को शांतिपूर्ण और अच्छा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं.