राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर प्रोजेक्ट की डीपीआर NHAI को मिली, जल्द 8 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को ग्रीन सिग्नल - DIYA KUMARI DELHI TOUR

राजस्थान को जल्द 8 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात मिल सकती है. इसके अलावा जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर प्रोजेक्ट की डीपीआर एनएचएआई को भेज दी गई है.

Diya Kumari and Nitin Gadkari
दीया कुमारी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 9:52 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 6:11 AM IST

दिल्ली/जयपुर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बताया कि राज्य में बनने वाले 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी के लिए उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया है.

इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है कि राजस्थान में बनने वाले नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में से जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर प्रोजेक्ट की डीपीआर एनएचएआई को भिजवा दी गई है, जबकि बाकी आठ एक्सप्रेस-वे के काम की स्वीकृति के लिए भी केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया गया है. दीया कुमारी ने दावा किया कि मोदी सरकार ने राजस्थान में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए लगभग एक लाख करोड़ के कार्यों को स्वीकृत किया है. साथ ही उन्हें गडकरी की ओर से इस बात का भरोसा भी दिलाया गया है कि राजस्थान के सड़क तंत्र को मजबूत बनाने के लिए मंजूर की गई केंद्रीय योजनाओं को वक्त पर पूरा करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी.

उन्होंने राजस्थान को सेन्ट्रल रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड-सीआरआईएफ से ज्यादा सड़कें स्वीकृत करने की भी मांग की है. गडकरी ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को कहा कि राजस्थान में राजमार्ग के विकास के लिए 8322 करोड़ रुपये का प्लान है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कार्यों की भी स्वीकृति प्रदान की जाएगी. उन्होने दिल्ली-जयपुर-किशनगढ़ मार्ग पर कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए भी ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया.

पढ़ें :8 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर को मंजूरी, ढाई हजार किमी के बनेंगे एक्सप्रेस वे - Expressways in rajasthan

रोप-वे के लिए खुलेगा रास्ता : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान कई विकास प्रोजेक्ट्स में मिल रही मदद का शुक्रिया भी अदा किया. साथ ही उन्होंने भारत सरकार की 'पर्वतमाला योजना' के तहत राजस्थान के पर्यटन विभाग की तरफ से धार्मिक और पर्यटन महत्व के स्थानों पर रोपवे के निर्माण की स्वीकृति केन्द्र सरकार से जारी करने की मांग की. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मांग की है कि बृज-चौरासी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर विकसित किया जाए.

इन प्रोजेक्ट्स पर भी हुई बात : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात के दौरान बड़ौदामेव-कुम्हेर-नदबई-भरतपुर हाईवे, मथुरा से नदबई होते हुए जयपुर-आगरा रोड से जोड़ने के लिए लिंक हाईवे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से बांदीकुई में प्रवेश और निकास के लिए कनेक्टिविटी सर्वे, जयपुर-किशनगढ़ परियोजना और जयपुर-रींगस मार्ग पर ब्लैक स्पॉट सर्वे, जयपुर, उदयपुर और अजमेर में रिंग रोड़ के निर्माण, जोधपुर में फोर-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण को शीघ्र पूरा करने पर बात हुई. इसके अलावा भरतपुर के सारस चौराहे, घना, सेवर मोड और शीशम तिराहे पर फ्लाईओवर निर्माण और मेडिकल कॉलेज, टेक्नोलॉजी पार्क, अंडरपास और सर्विस रोड के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की.

Last Updated : Nov 29, 2024, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details