दिल्ली/जयपुर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बताया कि राज्य में बनने वाले 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी के लिए उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया है.
इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है कि राजस्थान में बनने वाले नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में से जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर प्रोजेक्ट की डीपीआर एनएचएआई को भिजवा दी गई है, जबकि बाकी आठ एक्सप्रेस-वे के काम की स्वीकृति के लिए भी केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया गया है. दीया कुमारी ने दावा किया कि मोदी सरकार ने राजस्थान में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए लगभग एक लाख करोड़ के कार्यों को स्वीकृत किया है. साथ ही उन्हें गडकरी की ओर से इस बात का भरोसा भी दिलाया गया है कि राजस्थान के सड़क तंत्र को मजबूत बनाने के लिए मंजूर की गई केंद्रीय योजनाओं को वक्त पर पूरा करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी.
उन्होंने राजस्थान को सेन्ट्रल रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड-सीआरआईएफ से ज्यादा सड़कें स्वीकृत करने की भी मांग की है. गडकरी ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को कहा कि राजस्थान में राजमार्ग के विकास के लिए 8322 करोड़ रुपये का प्लान है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कार्यों की भी स्वीकृति प्रदान की जाएगी. उन्होने दिल्ली-जयपुर-किशनगढ़ मार्ग पर कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए भी ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया.