बाड़मेरःजिले के सरहदी इलाके रोहिड़ी गांव में 12 जनवरी को शिव के निर्दलीय विधायक रविन्द्रसिंह भाटी द्वारा करवाए जाने वाले "रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल " में आयोजन से पहले ही खलल पड़ गया है. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने बॉडर इलाके में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर इस आयोजन की स्वीकृति को निरस्त कर दिया है.
सरहदी जिले बाड़मेर के भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सीमावर्ती रोहिड़ी गांव में शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के द्वारा "रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल" आयोजन 12 जनवरी को करवाया जा रहा था. गडरारोड उपखंड अधिकारी से कार्यक्रम की स्वीकृति लेने के बाद से भाटी पिछली कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं. बॉर्डर के पास इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ जुटने की अनुमान लगाया जा रहा था. इस बीच गुरुवार शाम को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने आदेश जारी करके बॉडर इलाके में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर इस आयोजन की स्वीकृति को निरस्त कर दिया है. जिला कलेक्टर टीना डाबी के मुताबिक बॉर्डर से 5 किलोमीटर पहले आयोजन की अनुमति गैरवाजिब थी. कार्यक्रम की स्वीकृति निरस्त कर आयोजक को सूचना दी गई है.