ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजी खाद्य सामग्री, मंत्री बेढम ने ट्रकों को दिखाई झंडी - MEHANDIPUR BALAJI TEMPLE

मंत्री जवाहरसिंह बेढम ने दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी से बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री झंडी दिखाकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना की.

Mehandipur Balaji Temple
प्रयागराज महाकुंभ ले जाने के लिए तैयार पड़ी सामग्री (Etv Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

Updated : 2 hours ago

दौसा: जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी से शुक्रवार को बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना की गई. इस दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा और महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने खाद्य सामग्री और गर्म कंबलों से भरे वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहनों के रवाना होते समय लोगों ने बालाजी महाराज के जयकारे लगाए.

महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने सभी लोगों से महाकुंभ में पहुंचने का आह्वान किया. इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज और सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि ट्रस्ट की ओर से आमजन और संत-महात्माओं को सर्दी से बचाव के लिए 10 हजार गर्म कंबल, सौ पीपे देशी घी के, 250 पीपे तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री पहली खेप में प्रयागराज महाकुंभ में भेजे गए हैं.

महाकुंभ के लिए भेजी खाद्य सामग्री (ETV Bharat Dausa)

पढें: मुख्यमंत्री ने देवदर्शन में बिताया वर्ष का अंतिम दिन, पहले मेहंदीपुर बालाजी और फिर पूंछरी का लौठा पहुंचे

धार्मिक स्थलों से जुड़ता है आमजन का विश्वास: उन्होंने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी धाम राजस्थान के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. बालाजी मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर सामाजिक सरोकार के विषयों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है. ऐसे में जब ये श्रद्धा के केंद्र सामाजिक सरोकार में सहभागिता निभाते हैं तो आमजन की मनोवृत्ति भी इस ओर जाग्रत होती है.

महाकुंभ में प्रसाद के लिए भोजन सामाग्री
महाकुंभ में प्रसाद के लिए भोजन सामाग्री (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंदिर ट्रस्ट: सिद्धपीठ बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने कहा कि बालाजी महाराज की प्रेरणा से खाद्य सामग्री प्रयागराज महाकुंभ में भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट सामाजिक सरोकार के साथ प्राकृतिक आपदाओं को भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे रहता है. साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भी सामाजिक रूप से मदद करता है. इससे पहले गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. इस दौरान विधायक विक्रम बंशीवाल, मानपुर डीएसपी दीपक मीना, टोडाभीम डीएसपी मुरारीलाल मीना, बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान, चौकी प्रभारी सुरेश कुमार और भाजपा नेता सत्यनारायण जैमन सहित कई लोग शामिल रहे.

दौसा: जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी से शुक्रवार को बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना की गई. इस दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा और महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने खाद्य सामग्री और गर्म कंबलों से भरे वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहनों के रवाना होते समय लोगों ने बालाजी महाराज के जयकारे लगाए.

महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने सभी लोगों से महाकुंभ में पहुंचने का आह्वान किया. इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज और सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि ट्रस्ट की ओर से आमजन और संत-महात्माओं को सर्दी से बचाव के लिए 10 हजार गर्म कंबल, सौ पीपे देशी घी के, 250 पीपे तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री पहली खेप में प्रयागराज महाकुंभ में भेजे गए हैं.

महाकुंभ के लिए भेजी खाद्य सामग्री (ETV Bharat Dausa)

पढें: मुख्यमंत्री ने देवदर्शन में बिताया वर्ष का अंतिम दिन, पहले मेहंदीपुर बालाजी और फिर पूंछरी का लौठा पहुंचे

धार्मिक स्थलों से जुड़ता है आमजन का विश्वास: उन्होंने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी धाम राजस्थान के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. बालाजी मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर सामाजिक सरोकार के विषयों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है. ऐसे में जब ये श्रद्धा के केंद्र सामाजिक सरोकार में सहभागिता निभाते हैं तो आमजन की मनोवृत्ति भी इस ओर जाग्रत होती है.

महाकुंभ में प्रसाद के लिए भोजन सामाग्री
महाकुंभ में प्रसाद के लिए भोजन सामाग्री (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंदिर ट्रस्ट: सिद्धपीठ बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने कहा कि बालाजी महाराज की प्रेरणा से खाद्य सामग्री प्रयागराज महाकुंभ में भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट सामाजिक सरोकार के साथ प्राकृतिक आपदाओं को भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे रहता है. साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भी सामाजिक रूप से मदद करता है. इससे पहले गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. इस दौरान विधायक विक्रम बंशीवाल, मानपुर डीएसपी दीपक मीना, टोडाभीम डीएसपी मुरारीलाल मीना, बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान, चौकी प्रभारी सुरेश कुमार और भाजपा नेता सत्यनारायण जैमन सहित कई लोग शामिल रहे.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.