पटना:राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने झंडोतोलन किया. वहीं 20 सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया और 14 झांकियां भी निकल गई. जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग को पहला पुरस्कार मिला.
गांधी मैदान में निकली झाकियां: गांधी मैदान में निकाली गई 14 झांकियों में सभी झाकियां एक से बढ़कर एक लग रही थीं. हालांकि नगर विकास एवं आवास विभाग को पहला पुरस्कार मिला. जबकि दूसरे नंबर पर खेल प्राधिकरण रहा. वहीं तीसरे नंबर पर विधि विभाग और कृषि विभाग की झांकियां रही. यानी कुल चार झांकियों को बेहतर झांकी के लिए पुरस्कृत किया गया है.
किस-किस विभाग से निकाली गई झाकियां: इस दौरान विधि विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, जीविका विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, खेल विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और कृषि विभाग की झांकी निकाली गई.