राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेतीले धोरों में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री, DRI ने दी दबिश, खुला नशे के खेल का असल राज - DRI Action in Barmer

Drug factory exposed in Barmer : राजस्थान के बाड़मेर में सुनसान जगह पर ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गई. राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के रामसर थाना क्षेत्र में चल रही ड्रग फैक्ट्री पर दबिश दी.

Drug factory exposed in Barmer
नशे की फैक्ट्री का पर्दाफाश (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 1:18 PM IST

बाड़मेर :राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई ने स्थानीय पुलिस की मदद से रेतीले धोरों के बीच एक ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. डीआरआई की टीम ने फैक्ट्री से मशीनें और अन्य सामान बरामद किए, जिसे सीज कर दिया गया है. हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर डीआरआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. रामसर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने मुताबिक मंगलवार को रामसर थाना क्षेत्र में डीआरआई टीम ने कार्रवाई की है.

उन्होंने बताया कि जिले के रामसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को रेतीले धोरों के बीच बनी झोपड़ी में नशे की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से मंगलवार को यहां कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि जहां फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. वहां दूर-दूर तक कोई मकान या फिर सड़क नहीं है.

इसे भी पढ़ें -नागौर में अजमेर रेंज के DIG ओमप्रकाश का एलान- नशा तस्करों की संपत्तियां होंगी अटैच - DIG Omprakash Visit Nagaur

पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि फैक्ट्री रेतीले धोरों के बीच बनाई गई है, ताकि कोई आसानी से वहां पहुंच न सके. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले लंबे समय से तस्कर फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे, लेकिन किसी को कानों कान इसकी भनक तक नहीं लगी. इधर, इनपुट पर डीआरआई की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान दौरान ड्रग्स बनाने की मशीन सहित कुछ अन्य सामान बरामद कर उसे सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details