बाड़मेर :राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई ने स्थानीय पुलिस की मदद से रेतीले धोरों के बीच एक ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. डीआरआई की टीम ने फैक्ट्री से मशीनें और अन्य सामान बरामद किए, जिसे सीज कर दिया गया है. हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर डीआरआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. रामसर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने मुताबिक मंगलवार को रामसर थाना क्षेत्र में डीआरआई टीम ने कार्रवाई की है.
उन्होंने बताया कि जिले के रामसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को रेतीले धोरों के बीच बनी झोपड़ी में नशे की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से मंगलवार को यहां कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि जहां फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. वहां दूर-दूर तक कोई मकान या फिर सड़क नहीं है.