बिहार

bihar

ETV Bharat / state

"नीतीश कहते हैं कि 'देर रात भी कहीं आ- जा सकते हैं'...यहां तो घर में सुरक्षित नहीं लोग"- दीपंकर भट्टाचार्य का तंज - Mukesh Sahni father murder - MUKESH SAHNI FATHER MURDER

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की देर रात निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. बुधवार को भाकपा माले के नेताओं ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पर उनसे मुलाकात की. दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा.

मुकेश सहनी और दीपंकर भट्टाचार्य.
मुकेश सहनी और दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 10:02 PM IST

दीपंकर भट्टाचार्य, महासचिव, भाकपा (माले). (ETV Bharat)

दरभंगा : भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, आरा सांसद सुदामा प्रसाद, एमएलसी शशि यादव, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा सहित पार्टी के कई नेता बुधवार को मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचे. शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर एकजुटता जाहिर की. भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले चुनाव के दौर से ही बिहार में अपराधी के घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है.

"इस तरह की घटना से बिहार के लोग असुरक्षित हो गए हैं. मुकेश सहनी के पिताजी घर में अकेले सोए हुए थे. उस स्थिति में अगर उनकी हत्या कर दी जाती है तो इसका मतलब साफ है कि बिहार में अपराधियो का मनोबल काफी बढ़ गया है. शासन और प्रशासन का भय अपराधियों के अंदर से बिल्कुल खत्म हो गया है."- दीपंकर भट्टाचार्य, महासचिव, भाकपा (माले)

नीतीश पर तंजः दीपंकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार में लोग सुरक्षित हैं. बिहार में सुशासन की सरकार है. देर रात भी लोग कहीं आ और जा सकते हैं. नीतीश कुमार के इस दावे के बीच इस प्रकार की स्थिति नहीं होनी चाहिए थी. इस प्रकार की घटना पर जल्द से जल्द बंद होनी चाहिए. लोगों की सुरक्षा की गारंटी सरकार जल्द से जल्द करें. उन्होंने कहा कि उम्मीद करेंगे कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिले.

क्या है मामला:सोमवार की देर रात मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार मामला सूद पर दिये गये पैसे से जुड़ा है. मुकेश सहनी के पिता ने दो लोगों को उधार पैसे दिए थे. इनमें से एक आरोपी की बाइक को गारंटी के रूप में रख लिया था, जिसको लेकर कहासुनी हुई थी. पुलिस चारो संदिग्धों के मोबाइल कॉल हिस्ट्री सहित लेनदेन की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 17, 2024, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details