नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) ने छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की 10 दिन 10 महिला डूसू अध्यक्ष की पहल के तहत पांचवीं एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में सोमवार को श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज की छात्रा दीक्षा लिंगायत ने कार्यभार संभाला. उन्होंने एनसीसी, एसएसएस और स्पोर्ट्स गतिविधियों में शामिल छात्रों को अतिरिक्त अटेंडेंस देने, छात्र संघ चुनाव से पहले सभी छात्रों को कॉलेज के आईडी कार्ड जारी करने की मांग की है.
दीक्षा कर्नाटक की रहने वाली हैं. कार्यभार संभालने के बाद दीक्षा ने बताया कि मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज में बीए इंग्लिश ऑनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा हूं. आज मैंने 5वें एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. इस दौरान मैंने दो मेमोरेंडम साइन किए हैं. एक अपने कॉलेज के प्राचार्य को और दूसरा विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर को. उन्होंने एनसीसी, एसएसएस और स्पोर्ट्स गतिविधियों में शामिल छात्रों को अतिरिक्त अटेंडेंस देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-डूसू अध्यक्ष के रूप में नवरात्रि के दूसरे दिन प्रीति सिंह नैन ने संभाला पद, रखी ये मांगें