नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस कंडक्टर ने झगड़े के दौरान चालक को गोली मार दी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वह शव को शव को थाने लेकर पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों ही मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
झगड़ा देखते ही देखते इस कदर बढ़ गया कि नशे में धुत योगेश ने मंजीत को गोली मार दी. दोनों वैन में बैठकर शराब पी रहे थे. इस बीच कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई, जिसपर योगेश ने अपनी पिस्टल निकाली और मंजीत को गोली मार दी. इसके बाद वह शव को लेकर अलीपुर थाने पहुंचा, जहां उसने सरेंडर कर दिया. घटना शनिवार की बताई जा रही है.
उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि योगेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक और आरोपी मोहम्मदपुर गांव के थे और करीबी दोस्त माने जाते थे. फिलहाल पुलिस योगेश से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि दिल्ली में इन दिनों हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इससे पहले डाबड़ी इलाके में महिला का शव बेड के अंदर पाया गया था. वहीं एक अन्य घटना में स्कूल से छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया था.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में एक और मर्डर, पत्नी की हत्या कर बेड के अंदर छिपाया शव
गाजियाबाद में दरोगा से ही हो गई लूट, वर्दी पहने घूम रहे थे; बदमाशों ने छीन लिया मोबाइल
दिल्ली में स्कूल के बाहर छात्र की चाकू मारकर हत्या, सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया