ETV Bharat / state

दिल्ली में बोलीं दीपिका पांडे सिंह, केजरीवाल के जुमलों और झूठ से ऊब चुकी है जनता - DELHI ASSEMBLY ELECTIONS 2025

दीपिका पांडे ने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी राज्यों में अपने वादों को पूरा कर रही हैं. कांग्रेस जरूरतमंदों की पार्टी है.

दीपिका पांडे ने कहा सभी राज्यों में वादों को पूरा कर रही हैं कांग्रेस सरकारें
दीपिका पांडे ने कहा सभी राज्यों में वादों को पूरा कर रही हैं कांग्रेस सरकारें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2025, 4:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि कांग्रेस जुमले की नहीं जरूरतमंदों की पार्टी है. आज जिन-जिन राज्यों में हमारी सरकारें हैं वहां पर सभी वादों को पूरा करने का काम कांग्रेस की सरकारें कर रही हैं. अब दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भी कांग्रेस, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्यारी दीदी योजना लेकर आई है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब दिल्ली में हमारी शीला दीक्षित की सरकार थी, तब भी उन्होंने महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई. शीला की सरकार के समय अस्पताल में बच्ची पैदा होने पर 11000 रुपये की राशि और अस्पताल में न पैदा होने पर 10,000 रुपये की राशि महिला के खाते में दी जाती थी और उसके बाद जब बच्ची का स्कूल में दाखिला होता था तो 15000 रुपये की राशि दी जाती थी. इस तरह हर महिला को 36000 और 35000 की धनराशि उनके सशक्तिकरण के लिए दी जाती थी. इसके अलावा सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए भी कई योजनाएं थीं. यह योजना चलाने का काम शीला दीक्षित ने किया. शीला के बिना महिलाओं के सशक्तिकरण की बात पूरी नहीं हो सकती है.

कांग्रेस ने बस में मुफ्त सफर का वादा पूरा किया: झारखंड सरकार में मंत्री ने कहा कि देश में लाडली के नाम से पहली योजना देने वाली कांग्रेस की शीला दीक्षित की दिल्ली की सरकार थी. इसी तरह हमारी सरकार हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 महीना देने के वायदे को पूरा कर रही है. तेलंगाना में भी महिलाओं को मुफ्त सफर कराने का वादा हमारी सरकार ने पूरा किया है. उस पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

महिलाओं को कर्नाटक में 2000 रुपये सम्मान राशि: कर्नाटक की सरकार की तरफ से गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2000 रूपये महीना दिए जा रहे हैं. इसके बारे में कल आप डीके शिवकुमार से सुन चुके हैं. इसके अलावा झारखंड में जहां हमारी गठबंधन में सरकार है वहां भी महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. झारखंड में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सम्मान राशि दी जा रही है.

केजरीवाल के जुमले और झूठ: दिल्ली में चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपये महीना देने की घोषणा की है. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि पिछले 10-11 साल से आपकी दिल्ली में सरकार है. इस सम्मान राशि को 11 साल तक आपको देने से किसने रोका. आपको चुनाव के समय दिल्ली की महिलाओं की याद क्यों आई है. दीपिका पांडे ने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की महिलाएं केजरीवाल के झांसे में नहीं आने वाली. महिलाएं केजरीवाल के जुमले और झूठ से ऊब चुकी हैं.

राजनीति में आने से पहले टूटी चप्पल और मफलर वाले केजरीवाल अब शीशमहल के लाल बन चुके हैं. अब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम दिल्ली में फिर से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई मीडिया कोर्डिनेशन टीम के नेशनल मीडिया कोर्डिनेटर अभय दुबे कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अमृता धवन सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि कांग्रेस जुमले की नहीं जरूरतमंदों की पार्टी है. आज जिन-जिन राज्यों में हमारी सरकारें हैं वहां पर सभी वादों को पूरा करने का काम कांग्रेस की सरकारें कर रही हैं. अब दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भी कांग्रेस, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्यारी दीदी योजना लेकर आई है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब दिल्ली में हमारी शीला दीक्षित की सरकार थी, तब भी उन्होंने महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई. शीला की सरकार के समय अस्पताल में बच्ची पैदा होने पर 11000 रुपये की राशि और अस्पताल में न पैदा होने पर 10,000 रुपये की राशि महिला के खाते में दी जाती थी और उसके बाद जब बच्ची का स्कूल में दाखिला होता था तो 15000 रुपये की राशि दी जाती थी. इस तरह हर महिला को 36000 और 35000 की धनराशि उनके सशक्तिकरण के लिए दी जाती थी. इसके अलावा सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए भी कई योजनाएं थीं. यह योजना चलाने का काम शीला दीक्षित ने किया. शीला के बिना महिलाओं के सशक्तिकरण की बात पूरी नहीं हो सकती है.

कांग्रेस ने बस में मुफ्त सफर का वादा पूरा किया: झारखंड सरकार में मंत्री ने कहा कि देश में लाडली के नाम से पहली योजना देने वाली कांग्रेस की शीला दीक्षित की दिल्ली की सरकार थी. इसी तरह हमारी सरकार हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 महीना देने के वायदे को पूरा कर रही है. तेलंगाना में भी महिलाओं को मुफ्त सफर कराने का वादा हमारी सरकार ने पूरा किया है. उस पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

महिलाओं को कर्नाटक में 2000 रुपये सम्मान राशि: कर्नाटक की सरकार की तरफ से गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2000 रूपये महीना दिए जा रहे हैं. इसके बारे में कल आप डीके शिवकुमार से सुन चुके हैं. इसके अलावा झारखंड में जहां हमारी गठबंधन में सरकार है वहां भी महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. झारखंड में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सम्मान राशि दी जा रही है.

केजरीवाल के जुमले और झूठ: दिल्ली में चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपये महीना देने की घोषणा की है. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि पिछले 10-11 साल से आपकी दिल्ली में सरकार है. इस सम्मान राशि को 11 साल तक आपको देने से किसने रोका. आपको चुनाव के समय दिल्ली की महिलाओं की याद क्यों आई है. दीपिका पांडे ने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की महिलाएं केजरीवाल के झांसे में नहीं आने वाली. महिलाएं केजरीवाल के जुमले और झूठ से ऊब चुकी हैं.

राजनीति में आने से पहले टूटी चप्पल और मफलर वाले केजरीवाल अब शीशमहल के लाल बन चुके हैं. अब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम दिल्ली में फिर से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई मीडिया कोर्डिनेशन टीम के नेशनल मीडिया कोर्डिनेटर अभय दुबे कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अमृता धवन सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.