नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान होने के साथ ही अलग-अलग पार्टी के नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में चुनावी बिगुल बजते ही भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से खास अपील की.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि दिल्ली वाले ऐसी सरकार चुने, जो जीवन स्तर में सुधार लाने, भ्रष्टाचार से लड़ने, प्रदूषण कम करने और रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करे.
सेवाएं प्रदान करने वाली सरकार चुनें:
''मैं निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करता हूं, चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, वह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर आगे बढ़ाने का माध्यम है, मैं दिल्ली के लोगों से ऐसी सरकार चुनने का आग्रह करता हूं जो जीवन स्तर में सुधार लाने, भ्रष्टाचार से लड़ने, प्रदूषण कम करने और रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करे, पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार दिल्ली के व्यापक विकास की दिशा में लगातार काम कर रही है और 'विकसित दिल्ली' के सपने को हकीकत में बदलने के हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाएगी.'' -जेपी नड्डा-राष्ट्रीय अध्यक्ष- भाजपा-
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 7, 2025
चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास, जनकल्याण और सुशासन को सुनिश्चित करने में इसकी अग्रणी भूमिका है।
मैं यहां की जनता से 'विकसित दिल्ली' बनाने और लोगों की उन्नति में…
हम जरूर जीतेंगेः दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव की तारीख की घोषणा पर एक्स पोस्ट में लिखा.
''चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं, आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं, आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं, ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा, दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा, हम जरूर जीतेंगे.'' -अरविंद केजरीवाल-राष्ट्रीय संयोजक, आम आदमी पार्टी-
चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 7, 2025
ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की…
"आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है...भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है...भाजपा सोचती है कि वे हमारे घर छीनकर, हमें गाली देकर और मेरे परिवार के बारे में बुरा बोलकर हमें काम करने से रोक देंगे, वे हमारे घर छीन सकते हैं, हमारे काम रोक सकते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के हमारे जुनून को नहीं रोक सकते". -आतिशी, मुख्यमंत्री, दिल्ली-
#WATCH | Delhi CM Atishi says, " today the dates for the upcoming assembly elections have been announced...the bjp-led central government has thrown me out of the chief minister's residence for the second time in three months...the bjp thinks that they will stop us from working by… pic.twitter.com/nmLrJrZI2h
— ANI (@ANI) January 7, 2025
चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा की विशेष रूप से बुधवार को मतदान का दिन तय करना चुनाव आयोग का एक समझदारी भरा कदम है. यह निर्णय सुनिश्चित करेगा कि मतदाता अधिकतम संख्या में मतदान करें, क्योंकि यह एक कार्यदिवस है और सप्ताहांत नहीं.
चुनाव आयोग ने दिल्ली के चुनावी दंगल का बिगुल बजा दिया है और चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार का बनना तय है. खंडेलवाल ने कहा की कार्यदिवस पर मतदान कराने से यह संभावना कम हो जाती है कि लोग इसे छुट्टी के रूप में लेकर अपने निजी कार्यों में व्यस्त हो जाएं. इसके विपरीत, यह कदम मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी निभाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रेरित करेगा. चुनाव आयोग का यह निर्णय न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि यह मतदाताओं को अपनी भूमिका के प्रति अधिक जागरूक भी बनाएगा. -प्रवीण खंडेलवाल, चांदनी चौक से भाजपा सांसद-
Delhi: BJP MP Praveen Khandelwal says, " the election commission has set the dates for the delhi elections, and now the delhi legislative assembly election will be held on 5th february. the people of delhi will participate in this election in large numbers. this time the election… pic.twitter.com/HGLSWP05aH
— IANS (@ians_india) January 7, 2025
आज कांग्रेस की सरकार बनने की तारीख का भी ऐलान हुआ:
आज सिर्फ दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, अखंड भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा और आम आदमी पार्टी के सत्ता के पापों के अंत की तारीखों का ऐलान हुआ है, कांग्रेस की सरकार बनने की तारीख का भी ऐलान हुआ है, आज इन तारीखों का ऐलान हुआ है, जब से दिल्ली में सांसों का संकट खत्म हुआ, दिल्ली कचरा मुक्त होगी, मां यमुना साफ होगी, दिल्ली अपराध मुक्त होगी, आज दिल्ली कांग्रेस की सरकार से 2500 मिलने की तारीखों का ऐलान हुआ है, अर्थात दिल्ली के लोग जो कांग्रेस की सरकार देखने के लिए आतुर है, उसका समय तय हो गया है, आज उन तारीखों का भी ऐलान हुआ है, जब से शीश महल न सिर्फ गरीब जनता के लिए खोला जाएगा, हर एक दिन इन गरीब परिवारों का आशियाना भी बनेगा. -देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी-
#WATCH | #DelhiElections2025 | On Delhi to vote on 5th February, Delhi Congress President Devendra Yadav says, " ...on 5th february, the people of delhi will vote for change as they are fed up with the unfulfilled promises of the aap government and want change... the people of… pic.twitter.com/DLsv2PywVQ
— ANI (@ANI) January 7, 2025
"5 फरवरी को दिल्ली की जनता यमुना की सफाई, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार से मुक्ति, बेरोजगारी के लिए वोट करने जा रही है... दिल्ली में चुनाव धारणा के साथ लड़े जाते हैं... दिल्ली की जनता ने पिछले 10 सालों में बहुत कुछ देखा है, कांग्रेस पार्टी सिर्फ वही घोषणाएं करती है, जो हमने कांग्रेस शासन में पहले ही लागू कर दी हैं.'' -काजी निजामुद्दीन AICC दिल्ली प्रभारी -
#WATCH | #DelhiElections2025 | AICC Delhi in-charge Qazi Nizamuddin says " on 5th february, the people of delhi are going to vote for cleaning yamuna, women security, freedom from corruption, unemployment... elections are fought with perception in delhi...the people of delhi have… pic.twitter.com/9SeUqrS3RU
— ANI (@ANI) January 7, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का मंगलवार को ऐलान कर दिया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जबकि, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः