राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: सांभर झील में बॉटलिज्म के फैलने का खतरा, प्रशासन सतर्क, दीपावली के दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - SAMBHAR LAKE BIRD DEATH CASE

डीडवाना में नहीं थम रहा प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला. प्रशासन की गुहार पर आमजन भी आए सामने. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ETV BHARAT Kuchaman City
दीपावली के दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (ETV BHARAT Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2024, 3:43 PM IST

कुचामनसिटी : डीडवाना जिले के नावां शहर से सटी सांभर झील में पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि गुरुवार को दीपावली के दिन भी झील में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पक्षियों को बचाया जा रहा है. बुधवार को 32 पक्षी मृत पाए गए थे. वहीं, अब बड़ी तादाद में बीमार पक्षियों को झील से बाहर निकाल रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस अभियान के साथ ही झील की भी सफाई की जा रही है, जिसमें शहरवासियों और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है.

सभी लोग मिलकर झील क्षेत्र से मृत पक्षियों के शव को हटा रहे हैं. साथ ही घायल व बीमार पक्षियों की तलाश कर उन्हें रेस्क्यू सेंटर पहुंचा रहे हैं. जिला वन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की लगातार होती मौत के बाद डीडवाना जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने बुधवार को झील का निरीक्षण किया था. साथ ही प्रशासन, वन विभाग, पशुपालन विभाग और एसडीआरएफ के अधिकारियों को झील क्षेत्र में तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पक्षियों को बचाने के निर्देश दिए थे.

सांभर झील में बॉटलिज्म के फैलने का खतरा (ETV BHARAT Kuchaman City)

इसे भी पढ़ें -सांभर झील में मृत मिले पक्षियों को लेकर कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत, बोले- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

उसके बाद अब दीपावली के दिन भी वन विभाग के अगुवाई में अभियान चल रहा है. रेस्क्यू टीम द्वारा झील में जगह-जगह बने टापुओं का निरीक्षण कर वहां से बीमार पक्षियों को उपचार के लिए लाया जा रहा है. जिला वन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जितना जल्दी मृत और बीमार पक्षियों को झील से निकाला जाएगा, उतनी ही जल्दी बॉटलिज्म को फैलने से रोका जा सकता है. पक्षियों को बचाने की मुहिम में जिला कलेक्टर के आह्वान पर सामाजिक संगठनों के बैनर चले आमजन भी प्रशासन को सफाई अभियान में सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details