कुचामनसिटी : डीडवाना जिले के नावां शहर से सटी सांभर झील में पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि गुरुवार को दीपावली के दिन भी झील में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पक्षियों को बचाया जा रहा है. बुधवार को 32 पक्षी मृत पाए गए थे. वहीं, अब बड़ी तादाद में बीमार पक्षियों को झील से बाहर निकाल रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस अभियान के साथ ही झील की भी सफाई की जा रही है, जिसमें शहरवासियों और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है.
सभी लोग मिलकर झील क्षेत्र से मृत पक्षियों के शव को हटा रहे हैं. साथ ही घायल व बीमार पक्षियों की तलाश कर उन्हें रेस्क्यू सेंटर पहुंचा रहे हैं. जिला वन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की लगातार होती मौत के बाद डीडवाना जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने बुधवार को झील का निरीक्षण किया था. साथ ही प्रशासन, वन विभाग, पशुपालन विभाग और एसडीआरएफ के अधिकारियों को झील क्षेत्र में तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पक्षियों को बचाने के निर्देश दिए थे.