धौलपुर. सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. बजरी परिवहन के अस्थायी व कच्चे रास्तों को जेसीबी मशीन से खुदाई कर अवरुद्ध किया गया. पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं, रविवार को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के चंबल नदी के बजरी खनन इलाकों में कार्रवाई की गई है.
राजाखेड़ा थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजाखेड़ा क्षेत्र से गुजर रही चंबल नदी से बजरी माफिया अवैध तरीके से परिवहन कर रहे थे. बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए चंबल नदी के आसपास जंगल में अस्थायी और कच्चे रास्तों को रविवार को अवरुद्ध किया गया. जेसीबी मशीन की मदद से रास्तों पर गहरे गड्ढे कर दिए गए. बजरी परिवहन के रास्ते अवरुद्ध होने से निश्चित तौर पर इस पर लगाम लगेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को करीब एक दर्जन रास्तों को अवरुद्ध किया गया था और अब आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.