धौलपुर. जिले की कोलारी थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई कर एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर पुलिस की ओर से 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. बलात्कार और मारपीट के मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.
सीओ आनंद राव ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया 10 हजार का इनामी बलात्कार का मुजरिम 25 वर्षीय सुभाष चंद्र निवासी निधेरा कला विगत लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनामी घोषित किया हुआ था.