हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

16 नवंबर से धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का होगा शुभारंभ, 13 देशों के 107 पायलट लेंगे भाग - PARAGLIDING ACCURACY PRE WORLD CUP

16 नवंबर से धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 13 देशों के 107 पायलट भाग लेंगे.

पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 10:20 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 10:38 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के धर्मशाला के पास नरवाणा स्थित पैराग्लाइडिंग साइट में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए आयोजकों ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं और यह प्रतियोगिता 16 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता के लिए 13 देशों के 107 पायलट ने पंजीकरण करवा लिया है. यही नहीं आयोजकों द्वारा नरवाणा रोड के समीप ही नई लैंडिंग साइट भी विकसित की जा रही है. ऐसे में अगले साल नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट में एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप से भी बड़ा आयोजन होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट पर एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था, जिसमें देश-विदेश के पायलटों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी. नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट की वर्तमान लैंडिंग साइट लोगों के खेतों में है. यही नहीं लैंडिंग साइट के साथ लोगों के घर भी हैं, ऐसे में साल भर मौसम साफ होने पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अब नई लैंडिंग साइट पर भी काम शुरू हो चुका है.

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा से बातचीत की गई. सुधीर शर्मा ने कहा, "पिछले साल से नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट को भी अब लोग जानने लगे हैं. यूक्रेन और रशिया के पायलटों के एक्यूरेसी वर्ल्ड कप में भाग लेने के संबंध में दोनों देशों के बीच जो हालात हैं, वो दो देशों का आपसी मसला है. इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन इस पर फैसला लेती है कि किन पायलटस को अनुमति देनी चाहिए या नहीं".

सुधीर शर्मा ने कहा, "डिप्लोमेटिक रिलेशंस के चलते जो भी फैसला इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से लिया जाएगा, वो हमें स्वीकार्य होगा. हमें किसी भी देश के पायलट के यहां पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप में आने से आपत्ति नहीं है. अगले साल नरवाणा में पैराग्लाइडिंग का बड़ा आयोजन होगा. एक नई लैंडिंग साइट भी तैयार की गई है, जिस पर काम किया जा रहा है, जो कि काफी बड़ी लैंडिंग साइट है".

ये भी पढ़ें:मकान खाली करने के सवाल पर भड़के पूर्व CPS मोहन लाल ब्राक्टा, बोले- 'सड़क पर आ जाएं क्या हम'

Last Updated : Nov 15, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details