धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में दुबई भेजने के नाम पर एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. दुबई भेजने के नाम पर अब तक 6 युवकों से एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आई है. हालांकि, इसमें ठगी के शिकार हुए युवकों की संख्या और ठगी की रकम एक करोड़ से ज्यादा बढ़ने के आसार हैं. वहीं, इन युवकों से पैसे लेने वाला अमृतसर का आरोपी युवक फरार है. वहीं,
शिकायतकर्ता उमंग कुमार ने बताया कि खुद को अमृतसर का निवासी बताने वाला शिवांकुर अपने परिवार के साथ पिछले 6 माह से धर्मशाला के मोहली में क्वार्टर लेकर रह रहा था. इस दौरान उसके संपर्क में धर्मशाला के कुछ युवा आए, जिन्हें आरोपी शिवांकुर ने दुबई में अपने लिंक होने की बात कही और युवाओं को दुबई भेजने का झांसा दिया. इस दौरान आरोपी ने धर्मशाला के 6 युवकों से करीब एक करोड़ रुपए ऐंठ लिए.
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने तड़केवाला इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी बनाई थी. युवकों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं. जब आरोपी, उसकी बहन और जीजा के बैंक खातों को खंगाला गया तो वो खाली मिले. जब पीड़ित युवकों ने आरोपी के पासपोर्ट पर लिखे पते पर अमृतसर पहुंचे तो वो वहां नहीं मिला.