धर्मशाला: हिमाचल में सुक्खू सरकार के खिलाफ जाकर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने वाले सुधीर शर्मा को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह (Prime Minister Swearing-in Ceremony) में शामिल होने के लिए धर्मशाला से नवनिर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा गगल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. शपथ ग्रहण में सुधीर शर्मा की बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात भी होगी.
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को हराने वाले दिग्गज और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सुधीर शर्मा की चर्चा पूरे देश में है. यही वजह है कि धर्मशाला में भाजपा का कमल खिलाने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए खासतौर पर न्योता भेजा गया है. वहीं, सुधीर शर्मा 9 जून को होने वाले मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए हैं.
सुधीर शर्मा रविवार को शाम 7 बजे होने वाले मोदी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए दुनिया भर में 7000 लोगों को न्योता भेजा गया है. रविवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी का शपथ ग्रहण होगा.