हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी देविंदर जग्गी ने भरा नामांकन, CM सुक्खू ने बागी विधायकों को बताया बिकाऊ - DEVINDER SINGH JAGGI NOMINATION - DEVINDER SINGH JAGGI NOMINATION

Congress candidate Devinder Singh Jaggi files nomination: कांग्रेस प्रत्याशी देविंदर सिंह जग्गी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सुक्खू ने पूर्व विधायक समेत 6 बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी आड़े हाथ लिया.

कांग्रेस प्रत्याशी जग्गी ने उप-चुनाव के लिए भरा नामांकन
कांग्रेस प्रत्याशी जग्गी ने उप-चुनाव के लिए भरा नामांकन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 6:58 PM IST

धर्मशाला: कांग्रेस प्रत्याशी देविंदर सिंह जग्गी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद दाड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा पर बिना नाम लिए जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक को सरगना बताते हुए व अन्य पांच विधायकों को बिकाऊ बताया.

सीएम ने पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह 14 माह में सिर्फ घर में सोए रहे. सीएम ने कहा कि बिके हुए विधायकों के सरगना ने काफी बड़ी रकम ली है. अब जल्द ही जनता को बांटने का भी काम करेंगे. इससे पहले जनता के पैसे लूटकर 20 करोड़ रुपये का भी घर बनाया.

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी देविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि वह धर्मशाला के विकास के कार्यों को लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय, आईटी पार्क, ओबीसी भवन सहित अन्य विकास कार्यों को करवाने का दम भरा.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन था. आज एक ओर जहां कांग्रेस के प्रत्याशी देविंदर सिंह जग्गी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

धर्मशाला सीट पर सुधीर शर्मा और देविंदर सिंह जग्गी के बीच मुकाबला होगा. 1 जून को मतदान होगा और 4 जून चुनाव का परिणाम आएगा. 4 जून को ही पता चलेगा कि हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस में से किसका पलड़ा भारी है और जनता ने किसे अपना वोट दिया है.

ये भी पढ़ें:"सुक्खू की फिल्म 14 माह में ही हो गई फ्लॉप, मैं 5 साल का सीएम हूं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details