हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में बंबर ठाकुर से मिले DGP संजय कुंडू, कहा- जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे सभी आरोपी - बंबर ठाकुर से मिले डीजीपी

DGP Sanjay Kundu Meet Bumber Thakur in Bilaspur: बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले के बाद आज डीजीपी संजय कुंडू बिलासपुर पहुंचे. डीजीपी ने अस्पताल पहुंच कर बंबर ठाकुर का हाल जाना और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को बिलासपुर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए.

DGP Sanjay Kundu Meet Bumber Thakur in Bilaspur
बिलासपुर अस्पताल में बंबर ठाकुर से मिले डीजीपी संजय कुंडू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 10:54 PM IST

बिलासपुर: कांग्रेस नेता एवं बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के बाद अब पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसी कड़ी में आज शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू बिलासपुर पहुंचे. जिला अस्पताल पहुंचकर डीजीपी संजय कुंडू बंबर ठाकुर से मिले और उनका हाल जाना. वहीं, डीजीपी ने इस दौरान पुलिस प्रशासन को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बिलासपुर पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू

सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि इस सारे मामले को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है. जिसमें एसआईटी इंचार्ज बिलासपुर डीएसपी को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी के 6 लोगों को भी जल्द बिलासपुर पुलिस पकड़ लेगी. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि बंबर ठाकुर पर हुए हमले को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. सुरक्षा के लिहाज से बंबर ठाकुर को दो सुरक्षा गार्ड भी दे दिए गए हैं. इसी के साथ पुलिस प्रशासन ने बटालियन से दर्जनों पुलिसकर्मियों की तैनाती भी बिलासपुर में कर दी है.

बड़े प्रोजेक्ट अधिकारियों के साथ होगी बैठक

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि उन्होंने बंबर ठाकुर से मुलाकात की है और कई बयान भी दर्ज किए हैं. वहीं, डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि बिलासपुर में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से क्या प्रबंध किए जा सकते हैं? इसके बारे में भी चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष

बता दें कि बंबर ठाकुर पर हुए हमले के बाद बिलासपुर में चर्चाओं का माहौल गर्म है. अस्पताल में बंबर ठाकुर के शुभचिंतकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अन्य नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है.

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बोले- साजिश के तहत हुआ मेरे ऊपर हमला, त्रिलोक जम्वाल पर लगाए आरोप

Last Updated : Feb 24, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details