देवास।जिले के ग्राम गंधर्वपुरी के गांव में आजकल दहशत फैली है. यहां डेंगू का कहर है. गांव में बीमारी के चलते 3 लोगों की मौत हो गई है. इनमें एक 45 वर्षीय महिला की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव मे डर का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों लोग बीमार हैं. जानकारी लगते ही सोनकच्छ की स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. गांव मे टीम द्वारा निरीक्षण कर डेंगू मलेरिया के लार्वा के सैंपल लिए. वहीं, टेमोफास दवाई का छिड़काव करते हुए साफ सफाई व स्वछता बनाये रखने क़ी सलाह दी.
गांव में साफ-सफाई का नाम नहीं, ग्राम पंचायत परिसर बैठने लायक नहीं
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो गांव गंदगी से पटा पड़ा दिखाई दिया. जगह-जगह गंदा पानी जमा दिखाई दे रहा है. चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य दिखाई दिया. कई जगह ड्रेनेज़ नहीं होने के कारण गंदा पानी पानी सड़कों पर दिखाई दिया और कुछ जगह बनी ड्रेनेज़ का गंदा पानी ओवरफ्लो सड़कों पर. खाली प्लाटों मे सड़ा पानी जमा है. ग्राम पंचायत परिसर में भी गंदगी पसरी मिली. पंचायत परिसर मे बनी पानी की टंकी देखकर शर्म आ जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |