राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव जी का भादवा मेला आज से शुरू, लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन - Baba Ramdev ji fair - BABA RAMDEV JI FAIR

Baba Ramdev ji Bhadwa fair : जैसलमेर में गुरुवार सुबह बाबा रामदेव जी के 640वें भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया. भादवा मेले के पहले दिन आज अलसुबह तीन बजे ही मंदिर परिसर के आगे श्रद्धालुओं की कतारें लग गई.

बाबा रामदेव जी भादवा मेला
बाबा रामदेव जी भादवा मेला (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 7:14 AM IST

भादवा मेला आज शुरू (वीडियो ईटीवी भारत)

जैसलमेर :पोकरण में हजारों लोगों की आस्था के प्रतीक और सामाजिक समरसता के प्रणेता बाबा रामदेव जी के 640वें भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया. गुरुवार को भादवा सुदी दूज से बाबा रामदेवजी की कर्मभूमि रामदेवरा में ब्रह्म मुहूर्त में बाबा रामदेव की समाधि पर पंच सामग्री से अभिषेक के साथ भादवा मेले का आगाज हुआ. भादवा मेले के आगाज के अवसर पर सुबह 3 बजे पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी सुधीर चौधरी, राव भोमसिंह तंवर, अशुसिंह तंवर, रामदेवरा सरपंच समन्दर सिंह तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया. साथ ही चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की और बाबा रामदेव जी से देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की.

मंगला आरती पूजा के बाद से मेले का आगाज हुआ. भादवा मेले के आगाज के साथ ही बाबा रामदेवजी की कर्मभूमि रामदेवरा आज बाबा के जयकारों से गूंज उठी है. भादवा मेले के पहले दिन आज अलसुबह तीन बजे ही मंदिर परिसर के आगे श्रद्धालुओं की कतारें लग गई. समाधि स्थल के पट खुलते ही सम्पूर्ण रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा है. पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे. अनुमानित तौर पर दूज के अवसर पर तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें.बाबा रामदेव के प्रति अटूट श्रद्धा, मनचाही मुराद पूरी होने पर भक्त बाबा को चढ़ाते हैं 'घोड़ा' - Baba Ramdev mela

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और एसपी सुधीर चौधरी ने मेले के पहले दिन शुभारंभ के बाद उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिह गिल सहित अन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को देखा. आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details