जैसलमेर :पोकरण में हजारों लोगों की आस्था के प्रतीक और सामाजिक समरसता के प्रणेता बाबा रामदेव जी के 640वें भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया. गुरुवार को भादवा सुदी दूज से बाबा रामदेवजी की कर्मभूमि रामदेवरा में ब्रह्म मुहूर्त में बाबा रामदेव की समाधि पर पंच सामग्री से अभिषेक के साथ भादवा मेले का आगाज हुआ. भादवा मेले के आगाज के अवसर पर सुबह 3 बजे पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी सुधीर चौधरी, राव भोमसिंह तंवर, अशुसिंह तंवर, रामदेवरा सरपंच समन्दर सिंह तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया. साथ ही चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की और बाबा रामदेव जी से देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की.
मंगला आरती पूजा के बाद से मेले का आगाज हुआ. भादवा मेले के आगाज के साथ ही बाबा रामदेवजी की कर्मभूमि रामदेवरा आज बाबा के जयकारों से गूंज उठी है. भादवा मेले के पहले दिन आज अलसुबह तीन बजे ही मंदिर परिसर के आगे श्रद्धालुओं की कतारें लग गई. समाधि स्थल के पट खुलते ही सम्पूर्ण रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा है. पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे. अनुमानित तौर पर दूज के अवसर पर तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे.