हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

ETV Bharat / state

देवभूमि संघर्ष समिति का संजौली मस्जिद विवाद को लेकर दो टूक, 5 अक्टूबर का कर रहे इंतजार लीपापोती ना करे सरकार - Devbhumi Sangharsh Samiti protest

Protest in Shimla for Sanjauli mosque dispute: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को शिमला सहित 16 स्थानों पर संजौली मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर देवभूमि संघर्ष समिति के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. डिटेल में पढ़ें खबर...

देवभूमि संघर्ष समिति का शिमला में प्रदर्शन
देवभूमि संघर्ष समिति का शिमला में प्रदर्शन (ETV)

शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार को एक बार फिर देवभूमि संघर्ष समिति के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान हिंदू संगठनों ने सरकार से मस्जिद में हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मांग की.

वहीं, बाहर से हिमाचल प्रदेश में आने वाले लोगों का वेरिफिकेशन करवाने की मांग की. देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भारत भूषण ने कहा "प्रदेश में शनिवार को संजौली मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर 16 स्थानों पर प्रदर्शन हो रहा है. मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर 5 अक्टूबर को आने वाले फैसले का हम इंतजार कर रहे हैं. सरकार इस मामले में किसी तरह की लीपापोती ना करे."

हाल में संजौली की मस्जिद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता शोएब जमई आए थे. इसको लेकर देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भारत भूषण ने सवाल किया कि"वह शख्स मस्जिद में कैसे पहुंचा जबकि मस्जिद को पुलिस ने सील किया था. बावजूद इसके अभी तक शोएब जमई के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई है."

बता दें कि AIMIM के नेता शोएब जमई ने हाल ही में संजौली मस्जिद में प्रवेश किया था और वहां बाकायदा वीडियो बनाकर ये दावा किया था"यहां आसपास मस्जिद की ऊंचाई पर अन्य इमारतें भी हैं. अगर मस्जिद में बनी इमारत अवैध है तो आसपास बनी सभी इमारतें भी अवैध हैं और साथ ही कहा कि कोर्ट में इस मामले को लेकर पीआईएल दाखिल करेंगे और किसी भी कीमत पर मस्जिद को शहीद नहीं होने देंगे."

ये भी पढ़ें:निगम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष नाराज, 14 दिन बाद खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details