शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली स्थित मस्जिद विवाद को लेकर एक बार फिर देवभूमि संघर्ष समिति ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. संघर्ष समिति 28 सितंबर को प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने की बात कही है.
देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा कि, 'मस्जिद मामले को लेकर सरकार और प्रशासन ढीला रैवाया अपना रहे हैं. संजौली मस्जिद विवाद में अगर 5 अक्टूबर को फैसला नहीं आने पर जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा. 1 सितंबर से शुरू हुए इस आंदोलन में अब तक प्रदेश भर में 28 स्थानों पर प्रदर्शन हो चुके हैं. इस आंदोलन का कोई एक नेता नहीं है, कोई राजनीतिक दल या संगठन इसका नेतृत्व नहीं कर रहा हैं. यहां का समाज इस आंदोलन के लिए खड़ा हुआ है.'
प्रवासी लोगों की वेरिफिकेशन करने की मांग
भरत भूषण ने कहा कि, 'बाहरी राज्यों से कुछ लोग बिना पहचान के हिमाचल आकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसे देवभूमि के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. 28 सितंबर को प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण तरीके से देवभूमि संघर्ष समिति के साथ लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. बीतें कुछ सालों से हिमाचल में विशेष समुदाय के प्रवासी लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. इन लोगों को सही तरीके से वेरिफिकेशन की जाए.'