हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, 350 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, डिप्टी सीएम ने बैठक में लिया निर्णय - HRTC Bus Driver Post Vacany - HRTC BUS DRIVER POST VACANY

350 HRTC bus drivers will be appointed soon: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 156वीं बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि 350 एचआरटीसी बस चालकों की रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. पढ़िए पूरी खबर...

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 10:15 PM IST

शिमला:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 156वीं बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा 350 बस चालकों की रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा. निगम में चालकों के 600 पद रिक्त हैं और आने वाले दो वर्षों में लगभग 800 चालक सेवानिवृत हो रहे हैं. इसलिए चालकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा.

250 नई डीजल बसें और 50 टेम्पो ट्रैवलर खरीदे जाएंगे:मुकेश अग्निहोत्री ने कहा एचआरटीसी ने अपने बेड़े में पुरानी बसों के जगह पर 250 नई डीजल बसें और 50 टेम्पो ट्रैवलर खरीदने का निर्णय लिया है, जिस पर लगभग 105 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है. इसके अतिरिक्त, निगम इस वर्ष अपने बेड़े में 24 नई सुपर लग्जरी बसें एवं 50 टेम्पो ट्रैवलर शामिल करेगा. ये 50 टेम्पो ट्रैवलर प्रदेश के दूरदराज एवं जनजातीय क्षेत्रों में पुरानी बसों के स्थान पर चलाए जाएंगे. इन बसों की खरीद निगम द्वारा अपने संसाधनों से की जाएगी. इसके अलावा निगम अपने संसाधनों से लगभग 25 करोड़ रुपए की इलेक्ट्रिक बसों की भी खरीद करेगा.

बसों में यात्रियों को कैशलेस टिकट देने को दिया जाएगा बढ़ावा: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निगम द्वारा टाइप-1 327 बसें और टाइप-3 विद्युत चलित बसों की खरीद के लिए 15 जून 2024 को निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं. बसों में यात्रियों द्वारा कैशलेस माध्यम से किराये का भुगतान करने के लिए परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए त्रैमासिक आधार पर मंडलीय स्तर पर तीन परिचालकों को पारितोषिक देने का निर्णय लिया गया है. यह योजना 31 दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी.

कर्मचारी को सैलरी और पेंशन भोगियों को ₹55.36 लाख भुगतान:उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के कर्मियों को 18 जनवरी 2024 के बाद देय चिकित्सा प्रतिपूर्ति, वेतन भोगियों और पेंशन भोगियों को 55.36 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. निगम के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में रिसोर्स मोबिलाइजेशन समिति का गठन किया गया है. यह समिति निगम को हो रहे घाटे के कारणों का पता लगाकर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को प्रस्तुत करेगी.

रोजाना 5 लाख यात्री करते हैं सफर: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवहन के सीमित साधन हैं. लोग परिवहन सुविधा के लिए एचआरटीसी पर निर्भर करते हैं. निगम द्वारा महिलाओं और विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को रियायती दरों पर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके अतिरिक्त निगम की बसें परिवहन सेवा से वंचित क्षेत्रों में भी सेवाएं दे रही हैं. निगम रोजाना लगभग 5 लाख यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है.

निगम की बसों की वीडियो बनाने वाले को किया सम्मानित:इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने निगम की बसों की बेहतरीन तस्वीरें और वीडियो बना कर भेजे थे, उन्हें सम्मानित किया गया है. इसी प्रकार जो कर्मचारी अपने रूट पर अच्छी आमदनी करेंगे, उन्हें भी निगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि निगम द्वारा सभी कर्मचारियों की वार्षिक चिकित्सा जांच करवाई जाएगी. ताकि उनका बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके.

बद्दी और फतेहपुर में बस अड्डा निर्माण को प्राथमिकता: मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि आज बस अड्डा निगम की बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें नए सदस्य शामिल रहे. प्रदेश में बस अड्डों की स्थिति का जायजा लिया और उनमें सुधार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. धर्मशाला में बन रहे बस अड्डे के लंबित कार्य को लेकर प्रबंध निदेशक को निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी करने को कहा गया है. इसी तरह मैक्लोडगंज और शिमला के बस अड्डों से संबंधित मामलों पर भी बैठक में चर्चा की गई. बद्दी और फतेहपुर में बस अड्डा प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, इन पदों पर होगी भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details