सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री पटनाः बिहार की राजधानी पटना में महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया. इस अवसर पर एक राजकीय समारोह का आयोजन पटना के गांधी घाट स्थित गांधी जी की समाधि स्थल पर किया गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने समेत दोनो डिप्टी सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि देते डिप्टी सीएम और सीएम नीतीश कुमार पुण्यतिथि पर याद किए गए महात्मा गांधीः एनडीए की सरकार बनते ही राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री के अगल-बगल बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिखने लगे हैं. गांधी घाट पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके अलावे कार्यक्रम में मंत्री विजय चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री शीला मंडल और जेडीयू सांसद ललन सिंह भी मौजूद थे.
राजकीय समारोह में शामिल डिप्टी सीएम सीएम नीतीश व अन्य ईडी की कार्रवाई पर बोले सम्राट चौधरीः गांधी घाट पर सायरन बजाकर मौन श्रद्धाजलि दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री को सलामी भी दी गई. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर ईडी कार्रवाई को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में कहा कि 1997 में किसकी सरकार किसकी थी, उस समय चारा खा गए. रेल मंत्री हुए तो बच्चों की नौकरी खा गए, पटना के महुआ बाग में चले जाइए जमीन भी दिख जाएगी. पटना समेत बिहार के हजारों बच्चों के जमीन को लालू प्रसाद यादव ने लिखवा लिया.
पुण्यतिथि पर याद किए गए महात्मा गांधी "जो जमीन लिखवाएगा ईडी उससे तो पूछेगी. बिहार के कितने बच्चों की जमीन लालू यादव ने लिखवा ली. मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए और रेलमंत्री हुए तो कितने बच्चों की जमीन खा गए. अब जमीन लिखवाई है तो उसकी जांच होगी ना"- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री
ये भी पढ़ेंःमहात्मा गांधी 76वीं डेथ एनिवर्सरी, हर किसी को जरूर देखनी चाहिए बापू पर बनी यें फिल्में