दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो का रियायती पास, छात्राओं को 12 पीरियड लीव के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी NSUI - Namrata Jeff candidate of NSUI

NSUI Secretary Candidate Interview: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वह अपने-अपने वादों से छात्र छात्राओं को लुभाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में ETV Bharat ने एनएसयूआई की सचिव पद की प्रत्याशी नम्रता जेफ से बात की. आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 4:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में प्रचार के अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं. 25 सितंबर प्रचार करने का अंतिम दिन है. उसके बाद 27 सितंबर को मतदान होगा. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में तेजी के साथ जन संपर्क शुरू कर दिया है. सभी प्रत्याशी अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं से मिलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें अपने मुद्दे बता सकें. इसी क्रम में ETV Bharat ने NSUI की सचिव पद की प्रत्याशी नम्रता जेफ मीणा से बातचीत की.

सवाल: छात्र संघ चुनाव के प्रति इंटरेस्ट कैसे आया?

जवाब:मुझे सामाजिक मुद्दों पर बात करने का और उन्हें उठाने में इंटरेस्ट था. डीयू में दाखिला लेने के बाद देखा कि छात्र-छात्राओं की बहुत सारी समस्याएं हैं. जिनका समाधान नहीं हो रहा है. इसके बाद मुझे छात्र संघ चुनाव के प्रति इंटरेस्ट आया. NSUI के रूप में छात्र संगठन से जुड़ने का मौका भी मिला. अब एनएसयूआई की ओर से डूसू चुनाव में सचिव पद का प्रत्याशी बनाया गया है तो यह मेरे लिए छात्र-छात्राओं की आवाज उठाने का एक सशक्त मंच है.

सवाल: आपके लिए कॉलेज में सबसे बड़ा क्या मुद्दा है? चुनाव जीतने के बाद आपका क्या प्रयास होगा?

जवाब: मैंपिछले 2 साल से दिल्ली विश्वविद्यालय में हूं. इसलिए छात्र-छात्राओं के मुद्दों को ठीक से समझती हूं. NSUI ने अपने 12 पॉइंट का जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है ऐसा नहीं है कि सिर्फ हमने नंबर बढ़ाने के लिए उसमें मुद्दों की संख्या बढ़ा दी है. हम इन सभी मुद्दों पर गंभीर हैं. चुनाव जीतने के बाद इन सभी मुद्दों को हल करने का प्रयास करेंगे. मेरे लिए सबसे मुख्य मुद्दा है पीरियड के समय छात्राओं के लिए एक सेमेस्टर में 12 दिन की महावारी लीव. बहुत सी छात्राएं इस दौरान समस्या से जूझती हैं. इसलिए उनको पीरियड के दौरान छुट्टी मिलने से राहत मिलेगी. मेट्रो रियायती पास का भी मुद्दा उनके लिए अहम है.

NSUI और किन मुद्दों को लेकर उतरी है मैदान में (ETV Bharat)

सवाल: छात्राएं छात्र संघ चुनाव में रुचि क्यों नहीं दिखाती हैं?

जवाब: मेरे इस बार चुनाव लड़ने से अगले चुनाव में चार छात्राएं और मोटिवेट होकर चुनाव लड़ें, इस सोच के साथ में चुनाव में आई हूं. हम छात्राओं को यह बात याद रखनी पड़ेगी कि हमें मानसिक रूप से खुद मजबूत होकर आगे बढ़ना होगा. कोई हमारे लिए जगह खाली नहीं करेगा. ना ही यह कहेगा कि आप आओ और आगे आकर चुनाव लड़ो. साथ ही हमें आर्थिक रूप से भी मजबूत होने की जरूरत है.

सवाल: आपके परिवार में किसी का कोई पॉलीटिकल बैकग्राउंड था या नहीं?

जवाब: मेरा कोई पॉलीटिकल बैकग्राउंड नहीं है. मैं अपने परिवार से पहली हूं जो चुनाव लड़ रही है. मैं राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली हूं. दिल्ली किरोड़ीमल कॉलेज में सनातक पॉलिटिकल साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा हूंं. पिछले 3 साल से दिल्ली विश्वविद्यालय में हूं.

सवालः चुनाव जीतने के बाद पहला ऐसा कौन सा काम होगा, जिसे आप पूरा कराना चाहेंगी?

जवाब: मेरे लिए मेट्रो कंसेशन पास और छात्राओं के लिए एक सेमेस्टर में पीरियड के दौरान 12 दिन की छुट्टी यह दो मुद्दे बड़े हैं. चुनाव जीतने के बाद इन पर में सबसे पहले काम करना चाहूंगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ेंः

  1. यह भी पढ़ें- DUSU Election 2024: स्टूडेंट्स के लिए पीने का पानी, कक्षाओं में AC...जानिए
  2. चुनाव जीतने पर सबसे पहले अधिकतम महिला छात्रावासों का करेंगे निर्माण- मित्रविंदा कर्णवाल
  3. DUSU चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए किन-किन समस्याओं को दी प्राथमिकता
  4. DU के छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर, जानिए- किसके बीच है मुकाबला - DUSU elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details