नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में प्रचार के अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं. 25 सितंबर प्रचार करने का अंतिम दिन है. उसके बाद 27 सितंबर को मतदान होगा. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में तेजी के साथ जन संपर्क शुरू कर दिया है. सभी प्रत्याशी अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं से मिलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें अपने मुद्दे बता सकें. इसी क्रम में ETV Bharat ने NSUI की सचिव पद की प्रत्याशी नम्रता जेफ मीणा से बातचीत की.
सवाल: छात्र संघ चुनाव के प्रति इंटरेस्ट कैसे आया?
जवाब:मुझे सामाजिक मुद्दों पर बात करने का और उन्हें उठाने में इंटरेस्ट था. डीयू में दाखिला लेने के बाद देखा कि छात्र-छात्राओं की बहुत सारी समस्याएं हैं. जिनका समाधान नहीं हो रहा है. इसके बाद मुझे छात्र संघ चुनाव के प्रति इंटरेस्ट आया. NSUI के रूप में छात्र संगठन से जुड़ने का मौका भी मिला. अब एनएसयूआई की ओर से डूसू चुनाव में सचिव पद का प्रत्याशी बनाया गया है तो यह मेरे लिए छात्र-छात्राओं की आवाज उठाने का एक सशक्त मंच है.
सवाल: आपके लिए कॉलेज में सबसे बड़ा क्या मुद्दा है? चुनाव जीतने के बाद आपका क्या प्रयास होगा?
जवाब: मैंपिछले 2 साल से दिल्ली विश्वविद्यालय में हूं. इसलिए छात्र-छात्राओं के मुद्दों को ठीक से समझती हूं. NSUI ने अपने 12 पॉइंट का जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है ऐसा नहीं है कि सिर्फ हमने नंबर बढ़ाने के लिए उसमें मुद्दों की संख्या बढ़ा दी है. हम इन सभी मुद्दों पर गंभीर हैं. चुनाव जीतने के बाद इन सभी मुद्दों को हल करने का प्रयास करेंगे. मेरे लिए सबसे मुख्य मुद्दा है पीरियड के समय छात्राओं के लिए एक सेमेस्टर में 12 दिन की महावारी लीव. बहुत सी छात्राएं इस दौरान समस्या से जूझती हैं. इसलिए उनको पीरियड के दौरान छुट्टी मिलने से राहत मिलेगी. मेट्रो रियायती पास का भी मुद्दा उनके लिए अहम है.
सवाल: छात्राएं छात्र संघ चुनाव में रुचि क्यों नहीं दिखाती हैं?