नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी पीछे चल रही हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है. भाजपा नेता रुझानों को देखकर इतने खुश हैं कि सरकार बनाने का दावा भी कर रहे हैं. हालांकि, दोपहर बाद तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि दिल्ली में इस बार किसकी सरकार बन रही है.
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बढ़त पर भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा, "मैं कालकाजी की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. यह बढ़त कालकाजी की जनता की है. पिछले 10 सालों में कालकाजी की जनता खून के आंसू रोई, क्योंकि क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ."
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा, "पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया, हम सभी ने कड़ी मेहनत की. लोगों ने भी हमारा समर्थन किया. लेकिन मैं 600 वोटों से हारा हूं. मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे."
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की ओर अग्रसर पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "यह प्रधानमंत्री मोदी की जीत है क्योंकि उनका आशीर्वाद सभी उम्मीदवारों के साथ था. यह जीत इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों को समझाया कि 'आपदा' को हटाना क्यों महत्वपूर्ण है. मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं."
पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, "यह मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से जुड़ नहीं सका. मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा."
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है. मौसम, प्रदूषण और पानी के मामले में दिल्ली की हालत बहुत खराब है. राष्ट्रीय राजधानी के रूप में इसका विकास नहीं हुआ. और यही कारण है कि लोगों ने बदलाव लाने का फैसला किया."
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, ''पीएम मोदी की डबल इंजन वाली सरकार अब दिखाएगी कि राष्ट्रीय राजधानी कैसी होनी चाहिए. मैं दिल्ली के लोगों को एक अच्छा भविष्य चुनने के लिए बधाई देता हूं. वे सभी (आप नेता मनीष सिसोदिया, आतिशी) हार जाएंगे. मैं पूर्वांचल और भोजपुरी समाज के लोगों को भी पीएम मोदी की गारंटी के साथ जाने के लिए धन्यवाद देता हूं.''
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया कहते हैं, "मैं दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की अपील सुनने के लिए धन्यवाद देता हूं. केजरीवाल सभी मॉडलों में धराशायी हो गए हैं. यह तय है कि केजरीवाल तिहाड़ जाएंगे। वह सीएम बनना चाहते थे, लेकिन अब वह विधायक भी नहीं रहेंगे. पार्टी हाईकमान द्वारा चुना गया कोई भी कार्यकर्ता दिल्ली का अगला सीएम होगा."
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित कहते हैं, "अभी तक तो ऐसा लग रहा है कि वे (भाजपा) सरकार बनाएंगे. हमने मुद्दे उठाए लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने सोचा कि हम सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं. हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं."
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हम रुझानों का स्वागत करते हैं, लेकिन हम नतीजों का इंतजार करेंगे. हमारा मानना है कि लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है, जो चुनाव भाजपा के सुशासन बनाम आप के कुशासन पर केंद्रित था. आप के सभी बड़े चेहरे - अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी- वे भ्रष्टाचार का चेहरा हैं और वे आज हार जाएंगे."
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "भाजपा रुझानों में काफी आगे है, लेकिन हम नतीजों का इंतजार करेंगे; मुझे विश्वास है कि हमारी संख्या इससे भी बेहतर होगी. दिल्ली का हर वर्ग आप से दूर हो चुका है. यह रुझानों में देखा जा सकता है. आप की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार - यही कारण हैं कि उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है."
कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "दिल्ली के गुनहगारों को दिल्ली माफ नहीं करेगी. मुझे नहीं पता कि कौन फायदे में है और कौन नुकसान में है; जिन्होंने दिल्ली को नुकसान पहुंचाया- यह उनका नुकसान है."
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा "दिल्ली की जनता ने आशावादी होकर मतदान किया है. लोगों ने देखा कि भाजपा विभिन्न राज्यों में कैसे काम कर रही है, जहां उसकी सरकार है और इसकी तुलना दिल्ली से की और पीएम मोदी को वोट दिया. भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को उनके कामों की सजा देने जा रही है."
ये भी पढ़ें: