दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने जल बोर्ड की पाइपलाइनों का किया निरीक्षण, कहा- यहां कोई रिसाव नहीं - Police inspected pipelines in delhi

Police inspected pipelines in Delhi: दिल्ली पुलिस ने मंत्री आतिशी की शिकायत के बाद जल बोर्ड की पाइपलाइनों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने पाइपलाइन में लीकेज न मिलने की सूचना दी.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों पानी की किल्लत को लेकर घमासान मचा हुआ है. एक तरफ दिल्ली और हरियाणा सरकार में पानी के संबंध में खींचतान जारी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली में पेयजल पाइपलाइन काटे जाने का आरोप लगाया. साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में पत्र लिखकर प्रमुख पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करने का आग्रह किया. इस पर जब दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पेयजल लाइनों का निरीक्षण किया, तो उन्हें कहीं भी लीकेज नहीं मिली.

पाइपलाइन का निरीक्षण करने के बाद, सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) लोकेंद्र सिरोही ने कहा, यहां कोई रिसाव नहीं है. यदि कोई रिसाव है, तो हम जल बोर्ड और हमारे नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे. पुलिस अधिकारियों ने उत्तरपूर्वी दिल्ली के यमुना खादर इलाके में जल बोर्ड की पाइपलाइनों का निरीक्षण करने के बाद यह कहा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अब पाइप लाइन काटने की साजिश, आतिशी बोलीं- इसी वजह से एक चौथाई कम हो गया पानी, पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर

इससे पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पत्र में लिखा था कि, मैं अगले 15 दिनों के लिए हमारी प्रमुख पाइपलाइनों पर गश्त और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती का अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं, ताकि शरारती तत्वों या गलत इरादों वाले लोगों को पानी की पाइपलाइनों से छेड़छाड़ करने से रोका जा सके. इस समय किसी भी बेईमानी और तोड़फोड़ से मौजूदा पानी की कमी और भी बदतर हो जाएगी. वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि शनिवार को साउथ दिल्ली में पेयजल लाइन के छह बोल्ट साजिश के तहत काटे गए. इसे पानी की बर्बादी हुई और साउथ दिल्ली इलाके में 25 प्रतिशत कम पानी की आपूर्ति हो सकी. हालांकि पुलिस को निरीक्षण के दौरान कहीं भी पेयजल लाइन में लीकेज नहीं मिली.

यह भी पढ़ें-जलमंत्री आतिशी दे रहीं खुद को धोखा, लोगों को नहीं चाहिए झूठ बोलने वाली सरकार: मनोज तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details