नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से लागू आचार संहिता (Model Code of Conduct) हट गई है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने गत सात जनवरी को चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान किया था. उसी दिन से दिल्ली में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई थी. इस दौरान चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शेड्यूल जारी किया था.
जिसके तहत विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया से लेकर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने तथा 5 फरवरी को मतदान की तारीख और 8 फरवरी को मतगणना के लिए दिन तय किया था. अब यह प्रक्रिया पूरी हो गई है. सोमवार को चुनाव आयोग ने आचार संहिता हटने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. उधर, दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने रविवार को ही उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले पार्टी और प्रत्याशियों की जानकारी उन्हें सौंप दी थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी परिणाम के अनुसार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें भाजपा ने और 22 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीतीं हैं.
![निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता हटाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/del-ndl-01-mcc-removed-vis-7201354_10022025122429_1002f_1739170469_1000.jpg)
27 साल बाद दिल्ली में भाजपा: दिल्ली में एक दशक में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में काबिज नहीं हो सकी. अब 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में राज करेगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बहुमत हासिल करने वाली भाजपा चुनाव परिणामों में पहले नंबर पर है, भारतीय जनता पार्टी को 45.66 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी को 43.55 फीसदी वोट बैंक मिले हैं. आप और भाजपा के बीच वोट का अंतर 2 फीसदी के करीब है. जबकि कांग्रेस को मात्र 6.35 फीसदी वोट ही मिले हैं.
आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस का वोट शेयर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पांच फरवरी 2025 को हुए मतदान में भाजपा को 45.56 प्रतिशत और आप को 43.57 प्रतिशत वोट मिले. हालांकि, सीटों के मामले में 48 का आंकड़ा हासिल कर भाजपा काफी आगे निकल गई. वहीं, विधानसभा की 70 सीटों में से ‘आप’ के खाते में 22 सीटें आईं.
![आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस का वोट शेयर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/23511654_thum1.jpg)
क्या है चुनाव आचार संहिता
किसी भी चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से पूरा करने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ नियम-शर्तें तय की हैं. इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते है. चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाती है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहती है. चुनाव में हिस्सा लेने वाले राजनैतिक दल, सरकार और प्रशासन समेत सभी आधिकारिक विभागों से जुड़े सभी लोगों को इन नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी होती है.
दिल्ली चुनाव के लिए कब लागू हुई थी आचार संहिता?
बता दें कि सात जनवरी 2025 को निर्वाचन आयोग की ओर से दिल्ली में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुई. चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू कर यह निर्देश जारी किए जाते हैं कि इस अवधि के दौरान राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता क्या करें और क्या न करें.