दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेयर डाॅ शैली ओबराॅय ने इंद्रपुरी में डेंगू जागरुकता अभियान का किया शुभारंभ - Shelly Oberoi launched Campaign - SHELLY OBEROI LAUNCHED CAMPAIGN

Shelly Oberoi launched Dengue Awareness Campaign: दिल्ली की मेयर डाॅ शैली ओबराॅय ने इंद्रपुरी में डेंगू जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया. इसमें डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के बचाव के लिए इलाज से बेहतर रोकथाम अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया और इससे बचने के महत्व पर जोर दिया गया.

डाॅ शैली ओबराॅय ने किया इंद्रपुरी में डेंगू जागरूकता अभियान का शुभारंभ
डाॅ शैली ओबराॅय ने किया इंद्रपुरी में डेंगू जागरूकता अभियान का शुभारंभ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 3, 2024, 6:32 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग जोन के इंद्रपुरी में डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के बचाव के लिए इलाज से बेहतर रोकथाम अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर मेयर डाॅ शैली ओबराॅय, विधायक दुर्गेश पाठक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इनके अलावा क्षेत्रीय पार्षद ज्योति गौतम सहित करोल बाग जोन के सभी वार्डों के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, निगम अधिकारी तथा काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

मेयर डाॅ शैली ओबराॅय ने लोगों से डेंगू रोधी कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि डेंगू पर काबू पाना एक मुख्य चुनौती है और सामूहिक भागीदारी से ही इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डेंगू जन-जागरुकता अभियान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डेंगू की रोकथाम और उसके नियंत्रण उपायों के बारे में जनता को शिक्षित और जागरूक करना है. स्वच्छ और मच्छर मुक्त वातावरण बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया.

विधायक दुर्गेश पाठक ने डेंगू के प्रसार से निपटने में सामुदायिक भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए निगम प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहरायी. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम की तत्परता से इस बार डेंगू के केस में बहुत कमी आई है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमें आप सभी के सहयोग की जरूरत है. उम्मीद है कि आप सब इस लड़ाई में अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में डेंगू फैलने का खतरा! भारी बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह पानी जमा, इस साल अभी तक आए 235 मामले

क्षेत्रीय उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सौरभ मिश्रा ने राजीव रंजन सिंह कीट वैज्ञानिक की मदद से कार्यक्रम में मौजूद लोगों मच्छर के जीवन चक्र के बारे में बताया और बरसात के मौसम में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए छत और आसपास के खुले स्थानों से कूड़ा कबाड़ इत्यादि को हटाने की आवश्यकता पर बल दिया.

ये भी पढ़ें :एमसीडी ने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू किया अभियान, 22,576 कानूनी नोटिस जारी किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details