नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग जोन के इंद्रपुरी में डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के बचाव के लिए इलाज से बेहतर रोकथाम अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर मेयर डाॅ शैली ओबराॅय, विधायक दुर्गेश पाठक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इनके अलावा क्षेत्रीय पार्षद ज्योति गौतम सहित करोल बाग जोन के सभी वार्डों के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, निगम अधिकारी तथा काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
मेयर डाॅ शैली ओबराॅय ने लोगों से डेंगू रोधी कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि डेंगू पर काबू पाना एक मुख्य चुनौती है और सामूहिक भागीदारी से ही इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डेंगू जन-जागरुकता अभियान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डेंगू की रोकथाम और उसके नियंत्रण उपायों के बारे में जनता को शिक्षित और जागरूक करना है. स्वच्छ और मच्छर मुक्त वातावरण बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया.
विधायक दुर्गेश पाठक ने डेंगू के प्रसार से निपटने में सामुदायिक भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए निगम प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहरायी. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम की तत्परता से इस बार डेंगू के केस में बहुत कमी आई है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमें आप सभी के सहयोग की जरूरत है. उम्मीद है कि आप सब इस लड़ाई में अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग करेंगे.