नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हीरो की तरह स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद नीतीश को उत्साहित प्रशंसकों ने फूल छिड़क कर एक बड़ा माला पहनाया. विशाखापट्टनम के गजवुआका में रहने वाले नीतीश ने इसके बाद एक खुली जीप की अगली सीट पर बैठे और उनके पिता मुत्यालू पीछे बैठकर एयरपोर्ट से बाहर गए. इस दौरान प्रशंसक की भीड़ ऑलराउंडर की एक झलक पाने के लिए आस-पास खड़ी थी.
नीतीश कुमार रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन
नीतीश कुमार ऑस्ट्रेलिया के हालिया टेस्ट दौरे पर भारतीय टीम के एक होनहार ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं, उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए और वह सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा नीतीश ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 114 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली जो उनका पहला टेस्ट शतक था और इस दौरे का सबसे शानदार पल था क्योंकि उस समय उनके पिता मुत्यालु रेड्डी, मां मानसा, बहन तेजस्वी और चाचा सुरेंद्र इस मेलबर्न में मौजूद थे.
Watch: India all-rounder Nitish Kumar Reddy receives hero's welcome on arrival at the airport in his hometown Visakhapatnam in Andhra Pradesh
— IANS (@ians_india) January 9, 2025
Nitish was one of the few bright spots in India's Test tour of Australia, where he hit his first century at the Melbourne Cricket Ground pic.twitter.com/34JwZnycXM
नीतीश कुमार रेड्डी अब कहां खेलते हुए नजर आएंगे
नीतीश ने सीरीज में 44 ओवर भी फेंकें, जिसमें उन्होंने पांच विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2-32 रहा. ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे पर उनके प्रदर्शन को पूर्व भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने काफी सराहा. नीतीश ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अपना टी20 डेब्यू किया और नई दिल्ली में शानदार 74 रन बनाकर चमके, उन्हें 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी पांच मैचों की 20 ओवर की सीरीज में देखा जा सकता है.
अगर ऐसा नहीं होता है, तो नीतीश 23 जनवरी को पुडुचेरी और 30 जनवरी को राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैचों में आंध्र के लिए खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे पर जाने से पहले, नीतीश ने अक्टूबर 2024 में गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल में आंध्र के लिए खेला था.