ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी से जीता करोड़ों भारतीयों का दिल अब विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत - NITISH REDDY GRAND WELCOME

नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 298 रन बनाकर सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार रेड्डी  का शानदार स्वागत
विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार रेड्डी का शानदार स्वागत (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 9 hours ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हीरो की तरह स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद नीतीश को उत्साहित प्रशंसकों ने फूल छिड़क कर एक बड़ा माला पहनाया. विशाखापट्टनम के गजवुआका में रहने वाले नीतीश ने इसके बाद एक खुली जीप की अगली सीट पर बैठे और उनके पिता मुत्यालू पीछे बैठकर एयरपोर्ट से बाहर गए. इस दौरान प्रशंसक की भीड़ ऑलराउंडर की एक झलक पाने के लिए आस-पास खड़ी थी.

नीतीश कुमार रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन
नीतीश कुमार ऑस्ट्रेलिया के हालिया टेस्ट दौरे पर भारतीय टीम के एक होनहार ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं, उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए और वह सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा नीतीश ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 114 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली जो उनका पहला टेस्ट शतक था और इस दौरे का सबसे शानदार पल था क्योंकि उस समय उनके पिता मुत्यालु रेड्डी, मां मानसा, बहन तेजस्वी और चाचा सुरेंद्र इस मेलबर्न में मौजूद थे.

नीतीश कुमार रेड्डी अब कहां खेलते हुए नजर आएंगे
नीतीश ने सीरीज में 44 ओवर भी फेंकें, जिसमें उन्होंने पांच विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2-32 रहा. ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे पर उनके प्रदर्शन को पूर्व भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने काफी सराहा. नीतीश ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अपना टी20 डेब्यू किया और नई दिल्ली में शानदार 74 रन बनाकर चमके, उन्हें 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी पांच मैचों की 20 ओवर की सीरीज में देखा जा सकता है.

अगर ऐसा नहीं होता है, तो नीतीश 23 जनवरी को पुडुचेरी और 30 जनवरी को राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैचों में आंध्र के लिए खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे पर जाने से पहले, नीतीश ने अक्टूबर 2024 में गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल में आंध्र के लिए खेला था.

यह भी पढ़ें

'सोना' जो तपकर बना 'कुंदन', नीतीश रेड्डी का कडप्पा में कड़ी ट्रेनिंग से लेकर मेलबर्न में शतक जड़ने तक का सफर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हीरो की तरह स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद नीतीश को उत्साहित प्रशंसकों ने फूल छिड़क कर एक बड़ा माला पहनाया. विशाखापट्टनम के गजवुआका में रहने वाले नीतीश ने इसके बाद एक खुली जीप की अगली सीट पर बैठे और उनके पिता मुत्यालू पीछे बैठकर एयरपोर्ट से बाहर गए. इस दौरान प्रशंसक की भीड़ ऑलराउंडर की एक झलक पाने के लिए आस-पास खड़ी थी.

नीतीश कुमार रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन
नीतीश कुमार ऑस्ट्रेलिया के हालिया टेस्ट दौरे पर भारतीय टीम के एक होनहार ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं, उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए और वह सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा नीतीश ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 114 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली जो उनका पहला टेस्ट शतक था और इस दौरे का सबसे शानदार पल था क्योंकि उस समय उनके पिता मुत्यालु रेड्डी, मां मानसा, बहन तेजस्वी और चाचा सुरेंद्र इस मेलबर्न में मौजूद थे.

नीतीश कुमार रेड्डी अब कहां खेलते हुए नजर आएंगे
नीतीश ने सीरीज में 44 ओवर भी फेंकें, जिसमें उन्होंने पांच विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2-32 रहा. ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे पर उनके प्रदर्शन को पूर्व भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने काफी सराहा. नीतीश ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अपना टी20 डेब्यू किया और नई दिल्ली में शानदार 74 रन बनाकर चमके, उन्हें 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी पांच मैचों की 20 ओवर की सीरीज में देखा जा सकता है.

अगर ऐसा नहीं होता है, तो नीतीश 23 जनवरी को पुडुचेरी और 30 जनवरी को राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैचों में आंध्र के लिए खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे पर जाने से पहले, नीतीश ने अक्टूबर 2024 में गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल में आंध्र के लिए खेला था.

यह भी पढ़ें

'सोना' जो तपकर बना 'कुंदन', नीतीश रेड्डी का कडप्पा में कड़ी ट्रेनिंग से लेकर मेलबर्न में शतक जड़ने तक का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.