दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता किसका देगी साथ? - North East Lok Sabha Elections 2024 - NORTH EAST LOK SABHA ELECTIONS 2024

North East Lok Sabha Election 2024: सत्ता संग्राम में सबसे हॉट सीट बनी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बीजेपी के मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस के कन्हैया कुमार की चुनौती है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पूर्वांचल के लोग ज्यादा हैं. इसे देखते हुए बीजेपी ने मनोज तिवारी और कांग्रेस ने कन्हैया को उतार कर पूर्वांचली के सामने पूर्वांचली फैक्टर को खड़ा करने की कोशिश है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट काफी खास है. वर्ष 2002 में गठित भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद 2008 में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी. वर्ष 2009 में यहां पहली बार लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ था. पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जेपी अग्रवाल ने जीत हासिल की थी. इस बार भी जेपी अग्रवाल को पार्टी ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से टिकट दिया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट 10 विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर बनाया गया है

इस चुनाव में किसके बीच है मुकाबला

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट में बीजेपी के मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस के कन्हैया कुमार हैं. मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के गायक और सुपरस्टार हैं. अब राजनीति में भी अपनी पकड़ बना चुके हैं. वहीं, कन्हैया कुमार ने छात्र राजनीति से शुरुआत की और अब राहुल गांधी उन पर काफी भरोसा जता रहे हैं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट में अधिकतर मतदाता ऐसे हैं, जो पूर्वांचल के हैं. यहां आकर बसे हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बिहार के नेताओं को टिकट दिया है. दोनों नेता भले ही बिहार से हैं, लेकिन इनकी राजनीति दिल्ली में ही शुरू हुई है. इससे यह मुकाबला और भी रोचक हो गया है.

इस सीट पर चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख

यह भी पढ़ें-द‍िल्‍ली में ओवैसी की एंट्री बिगाड़ेगी AAP और कांग्रेस का खेल!, जानें क‍िन-क‍िन सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव

उत्तर पूर्वी दिल्ली के समीकरण:उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें से अधिकतर विधानसभा AAP के कब्जे में है. यह दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है. इस लोकसभा सीट में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. साथ ही उत्तराखंड और पूर्वांचल के लोग भी बड़े तादाद में रहते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के खिलाफ दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित कांग्रेस से प्रत्याशी थी, लेकिन वह हार गई थी.

यह भी पढ़ें-BJP का गढ़ है दक्षिणी दिल्ली सीट, क्या BJP के मजबूत किले में सेंध लगा पाएगी AAP?

Last Updated : Apr 27, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details