नई दिल्ली:जेईई मेंस सेशन-2 का रिजल्ट देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया. एनटीए द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में कुल 56 छात्र छात्राओं ने 100% हासिल किए हैं. इनमें से छह बच्चे दिल्ली के भी हैं. दिल्ली के इन बच्चों में शायना सिन्हा, माधव बसंल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक, अर्श गुप्ता शामिल हैं.
एनटीए द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य-2024 अप्रैल सेशन के लिए जो छात्र उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए 2024 में कुल 9.24 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 8.2 लाख जनवरी और अप्रैल में आयोजित जेईई मेन 2024 परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे. बता दें कि एनटीए द्वारा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को देश और देश के बाहर स्थित केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था.
देश के बड़े-बड़े नामी इंजीनियरिंग संस्थानों आईआईटी, एनआईटी और दिल्ली के दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए छात्रों के जेईई मेंस स्कोर का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए इंजीनियरिंग में जो छात्र बीटेक करके अपना करियर बनाना चाहते हैं वे 12वीं करने के साथ ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते हैं.