नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली की दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. मुस्तफाबाद से AIMIM की टिकट पर ताहिर हुसैन और ओखला विधानसभा सीट से शिफा उर रहमान खान को प्रत्याशी बनाया गया था. दोनों प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने कई जनसभाएं की भी थी.
दरअसल, ओवैसी ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली दंगों को लेकर इमोशनल कार्ड खेला. AIMIM के दोनों प्रत्याशी दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं. दोनों विधानसभा सीटों पर ओवैसी की पार्टी जीत दर्ज करना तो दूर दूसरा स्थान भी हासिल ना कर सके. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा और ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.
ओखला विधानसभा सीट: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर AIMIM प्रत्याशी शिफा उर्फ रहमान खान 39558 वोटो के साथ तीसरे नंबर पर रहे. ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को 88943 वोट मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी 65304 के साथ दूसरे नंबर पर रहे. हालांकि, कांग्रेस की अरीबा खान 12739 वोटो के साथ चौथे नंबर पर रहीं.